
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष और राज्यसभा (Rajya Sabha) में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को कहा कि विपक्षी पार्टियां बिहार (Bihar) में चल रही ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (SIR) यानी मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा पर संसद में चर्चा की मांग कर रही हैं, लेकिन सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। खरगे ने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस मुद्दे पर चर्चा से इनकार करती है, तो इसे ऐसा माना जाएगा कि वह लोकतंत्र और संविधान को नहीं मानती। उन्होंने कहा, ‘एसआईआर पर चर्चा बेहद जरूरी है ताकि हर भारतीय नागरिक के मतदान के अधिकारों की रक्षा की जा सके।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved