img-fluid

मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान- इंडिया अलायंस की सरकार बनी तो ED-CBI की कार्रवाई वापस होगी

May 11, 2024

पटना: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण 13 मई को है. इस फेज में 5 लोकसभा क्षेत्र-दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर. बेगूसराय और मुंगेर में वोटिंग होगी. इससे पहले पटना में इंडिया अलायंस के नेताओं ने प्रेस वार्ता किया. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां सैम पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी पर सफाई दी ही वहीं महागठबंधन के पीएम फेस को लेकर भी अपनी बात कही. इसके साथ ही उन्होंने देश में सीबीआई और ईडी के एक्शन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो सताने की कार्रवाइयों को वापस लिया जाएगा.


मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ED, CBI के द्वारा सताने के लिए जो कारवाई हुई है, सरकार बनने पर ऐसी कार्रवाइयों को वापस लिया जाएगा. जो कानून सम्मत होगा इस पर कानून फैसला लेगा. सैम पित्रोदा के बयान पर खड़गे ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने खुद इस्तीफा दिया है जिसके बाद बात खत्म हो गई. मणि शंकर अय्यर के पाकिस्तान के पास एटम बम होने के बयान पर खड़गे ने कहा कि, एनडीए का काम ही बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करना है.

Share:

  • गर्मी के सीजन में बिजली का बिल बढ़ा रहा है टेंशन तो आजमाएं ये टिप्स

    Sat May 11 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। गर्मियां बढ़ने (Summer increases.) के साथ ही एयर कंडिशनर (Air conditioner.- AC) भी ऑन हो चुके हैं और इस बात का सीधा असर बिजली के बिल (Electricity bills) पर पड़ रहा है। अगर आपको AC ऑन करते ही इस बात की चिंता सताने लगती है कि बिजली का बिल तेजी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved