img-fluid

मालती चाहर ने फरहाना भट्ट को गुस्से में मारी लात, बोलीं- सड़क के लोग भी…

November 28, 2025

मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का पहला टिकट टु फिनाले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को मिल गया है। बिग बॉस का गेम जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, घरवालों के बीच तनाव भी बढ़ रहा है। बिग बॉस (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट प्रोमो में मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली। मालती चाहर फरहाना भट्ट को लात मारती नजर आती हैं। वो फरहाना से कहती हैं कि सड़क पर रह रहे लोग भी उनसे अच्छे होते हैं। इस प्रोमो पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी रिएक्शन आए हैं।

फरहाना और मालती के बीच जोरदार लड़ाई
जियो हॉटस्टार रियलिटी के इंस्टाग्राम पेज पर मालती और फरहाना की लड़ाई का ये प्रोमो शेयर किया गया है। इस प्रोमो के साथ कैप्शन लिखा गया- टकरार शुरू हो चुकी है मालती और फरहाना के बीच। क्या ये सिर्फ हीटेड मूमेंट है या शुरू होगा एक नया वार?

शहबाज से फरहाना ने क्या कहा?

प्रोमो की शुरुआत में देखने को मिला कि फरहाना और शहबाज एक साथ बैठे होते हैं। फरहाना शहबाज को एक टिशु की ओर इशारा करके बोलती हैं कि देख इसने (मालती) टिशू इस्तेमाल करके यहीं छोड़ दिया। इसके बाद मालती फरहाना की ओर बढ़ते हुए कहती हैं कि पैर हटा, मुझे वहां से सामान उठाना है।



मालती ने फरहाना को मारी लात
मालती की बात सुनते ही फरहाना टेबल के ऊपर पैर रख लेती हैं। इसके बाद मालती आती हैं और फरहाना के पैरों पर लात मारकर उनके पैर को नीचे हटा देती हैं। इसके बाद फरहाना टेबल खींचने लगती हैं। इसके बाद, दोनों के बीच शब्दों की जंग छिड़ जाती है। मालती फरहाना से कहती हैं कि सड़क पर रह रहे लोग भी उनसे अच्छे होते हैं। इसके बाद फरहाना कहती हैं कि तू तो उनसे भी गिरी हुई है। इसके बाद मालती कहती हैं कि वो साफ कर रही हैं, उन्होंने जानबूझकर पैर रखा है। फरहाना कहती हैं- उनकी मर्जी, वो ऐसे ही पैर रखती हैं।

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

इस प्रोमो पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन भी आया है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने फरहाना को सपोर्ट किया है। लोग कह रहे हैं कि फरहाना ही इस सीजन की विनर होनी चाहिए। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ये सीजन फरहाना भट्ट के नाम से जाना जाएगा। वहीं, एक ने लिखा- मालती के घर जाने का समय आ गया है।

Share:

  • राजनाथ सिंह के सिंध बयान पर पाकिस्तान भड़का, रक्षा मंत्री के कथन को लेकर जताई आपत्ति

    Fri Nov 28 , 2025
    इस्लामाबाद । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) के हाल ही में दिए एक बयान (statement) पर पाकिस्तान (Pakistan) खूब रोया है। सिंध की प्रांतीय विधानसभा ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित कर रक्षा मंत्री की उस टिप्पणी की आलोचना की है जिसमें उन्होंने सिंध के भारत का हिस्सा बनने की बात कही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved