
इंदौर। मालवा मिल से पाटनीपुरा को जोडऩे वाले पुल का आज सुबह नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लोकार्पण किया। अब इससे वाहन चालकों से लेकर रहवासियों को ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी और पिछले कई दिनों से ग्राहकी नहीं होने से मायूस दुकानदरों के चेहरे खिल उठे।
नगर निगम ने मालवा मिल से पाटनीपुरा को जोडऩे वाले पुल का काम शुरू कराया था, लेकिन कुछ बाधाओं के कारण बीच में पुल का निर्माण कार्य रुक गया था। इसके बाद निगम ने कुछ बाधाएं हटाने के साथ-साथ पुल का काम तेजी से शुुरू कराया और अब मिल क्षेत्र के लोगों को नए पुल की सौगात मिली है। ठेकेदार को पिछले दिनों नगर निगम के अधिकारियों ने 2 अक्टूबर तक हर हाल में पुल का काम पूरा करने का अल्टीमेटम दे दिया था।
इसी के चलते वहां तेजी से काम कराया गया। कई बार दिन-रात काम चलता रहा और अब पुल का आज सुबह नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लोकार्पण किया। सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, सभापति मुन्नालाल यादव सहित कई अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक पुल के आसपास के हिस्सों में विशेष साज-सज्जा कराई गई थी। सुबह से वहां सडक़ किनारे विशाल मंच लगाया गया था। समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्र के व्यापारी और रहवासी भी शामिल हुए।
वहीं दूसरी ओर आज सत्यदेव नगर में मां की बगिया में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कई रहवासियों ने अपने पितरों की स्मृति में विभिन्न प्रजातियों के फल के पौधे लगाए। सत्यदेव नगर के उद्यान में बनाई गई मां की बगिया में आयोजित कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा और एमआईसी मेंबर अभिषेक शर्मा शामिल हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved