
इन्दौर। कभी मिल क्षेत्र के मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों के लिए मालवा मिल कम्युनिटी हॉल एक बड़ा सहारा रहता था, क्योंकि वहां बेटा-बेटी की शादी से लेकर तमाम आयोजन कम शुल्क भरकर पूरे कर लिए जाते थे, लेकिन कई वर्षों पहले मालवा मिल कम्युनिटी हॉल तोड़ा जा चुका है और वहां अब तक काम शुरू नहीं हो सका है। वर्षों पहले टेंडर जारी हो गए थे। कुछ अनुमतियों को लेकर विवाद है।
65 साल पहले मालवा मिल कम्युनिटी हॉल का निर्माण हुआ था और उसके बाद से मात्र 1500 से लेकर ढाई-तीन हजार की रसीद बनवाकर कई गरीब परिवार वहां विवाह समारोह के आयोजन धूमधाम से करते रहे हैं। आसपास की बस्तियों और मोहल्लों के आयोजन न केवल वहां होते थे, बल्कि लोगों के रुकने की भी व्यवस्था होने के चलते गरीब परिवारों की परेशानी काफी हद तक कम हो गई थी। रखरखाव के अभाव में मालवा मिल कम्युनिटी हॉल जीर्ण-शीर्ण होता गया और आखिरी दौर में स्थिति इतनी खतरनाक हो गई कि जनसुरक्षा की दृष्टि से 8 साल पहले कम्युनिटी हॉल पूरी तरह बंद कर दिया गया और उसे विवाह आयोजन के लिए देना भी प्रतिबंधित कर दिया गया। इसके बाद चार साल पहले नगर निगम ने वहां नया कम्युनिटी हॉल बनाने की योजना तैयार कर पुराने को तोडऩे के टेंडर जारी किए।
पुराना भवन साढ़े 12 लाख में टूटा अब 6 करोड़ में नया बनेगा
नगर निगम ने वर्षों पुराने मालवा मिल कम्युनिटी हॉल को तोडऩे के लिए टेंडर जारी किए थे और साढ़े 12 लाख में शहर की ही एक फर्म को इसका काम दिया गया था। कम्युनिटी हॉल पूरी तरह तोडक़र वहां मैदान कर दिया गया है और वहां अब 6 करोड़ की लागत से नया कम्युनिटी हॉल बनाया जाएगा। इसके लिए भोपाल की एक फर्म को ठेका दिया गया है, लेकिन कई अनुमतियों की झंझटों के चलते काम शुरू नहीं हो पा रहा है।
20 हजार स्क्वेयर फीट में कई बड़े हॉल और 8 रूम बनेंगे
मालवा मिल कम्युनिटी हॉल की पूरी जमीन 20 हजार स्क्वेयर फीट से ज्यादा है और वहां एक बड़ा हॉल और दो बैंक्वेट हॉल बनाने के साथ-साथ 8 रूम भी बनाए जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही पार्किंग स्थल और आय के लिए दुकानों का प्रस्ताव है, लेकिन दुकानों के मामलों को लेकर आई आपत्तियों के बाद कुछ अनुमतियां मिलने के बाद अब वहां जल्द काम शुरू कराया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved