img-fluid

मालवा-निमाड़… सौर ऊर्जा से बिजली तैयार करने वालों की संख्या 50 हजार पहुंची

December 18, 2025

सबके ज्यादा इंदौर नगरीय सीमा में 23200 स्थानों पर स्थानों पर सूरज की किरणों से बन रही बिजली

सब्सिडी मिलने से योजना में रुझान

इंदौर। पश्चिम मप्र (MP) यानी मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में सूरज की किरणों (sun rays) एवं परिसरों की छतों से सौर ऊर्जा (solar energy) से बिजली उत्पादन करने वालों की संख्या में सतत बढ़ोतरी हो रही है। अब पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन तकरीबन 50 हजार स्थानों तक पहुंचने वाला है। सोलर नेट मीटर क्षमता अब 330 मेगावाट के पार हो चुकी है।


पीएम सूयऱ्घर मुफ्त बिजली योजना लागू होने के बाद सोलर पैनल लगाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की स्थिति लगातार जारी है। इसी कारण दिसंबर मध्य तक रूफ टॉप सोलर अपनाने वालों की कुल संख्या 47200 के पार हो चुकी है। इसमें से निम्नदाब से संबंधित उपभोक्ता 46600 एवं उच्चदाब से संबंधित उपभोक्ता 600 की संख्या में है, जिनके परिसर में सौर ऊर्जा उत्पादन संयंत्र स्थापित है। सौर ऊर्जा उत्पादन में मप्र में सबसे ज्यादा इंदौर नगरीय सीमा में सबसे ज्यादा 23200 स्थानों पर सोलर संयंत्र है। मध्य शहर के साथ ही बायपास, सुपर कारिडोर इत्यादि क्षेत्रों में भी प्रतिमाह बिजली कंपनी के उपभोक्ता सोलर के प्रति आकर्षित होकर संयंत्र स्थापित करा रहे हैं। पीएम सूयऱ्घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत उपभोक्ताओं को पात्रतानुसार केंद्र शासन 78 हजार रुपए की सब्सिडी भी प्रदान कर रहा है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में मालवा निमाड़ में 30500 स्थानों पर संयंत्र लग चुके हैं, जबकि 29 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को 225 करोड़ रुपए से ज्यादा की सब्सिडी प्राप्त हो चुकी है। सोलर लगाने वाले उपभोक्ताओं के दस्तावेजीकरण उपरांत प्रतिदिन सब्सिडी डीबीटी माध्यम से मिल रही है। समय पर सब्सिडी मिलने से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रति रूझान भी ज्यादा है।

कहां कितने सोलर संयंत्र
इंदौर नगरीय सीमा में 23200
उज्जैन जिला 4600
रतलाम जिला 3000
देवास जिला 2950
खरगोन जिला 2400
मंदसौर जिला 1850
बड़वानी जिला 1825
नीमच जिला 1640 सर्कल

Share:

  • फेस को निखारने के लिए करें ये उपाय

    Thu Dec 18 , 2025
    नई दिल्ली। फेस को निखारने या फेस पैक में मिलाने के लिए गुलाब जल का उपयोग तो लगभग सभी करते हैं. इतना ही नहीं गुलाब के तेल से फेस को नई कांति भी मिलती हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि सिर्फ गुलाब ही नहीं बल्कि लाल गुड़हल के फूल से भी फेस और बालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved