
सतना: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस समय मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर हैं। उन्होंने सतना (Satna) में शिवराज सरकार (Shivraj Goverment) पर जमकर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा, ‘आम आदमी शरीफ, ईमानदार और देशभक्त लोगों की पार्टी है। 75 सालों में ऐसी कोई भी पार्टी नहीं, जिसने आपको दिए वादे पूरे किए हों। मध्य प्रदेश में एक मामा ने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है। मामा पर भरोसा मत करना चाचा पर करना।’
केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा, ‘आपका भाई (Brother), बेटा (Son), चाचा आ गया है। मामा पर नहीं, चाचा (Uncle) पर भरोसा करना। आपके बच्चों के लिए स्कूल, अस्पताल ओर रोजगार का इंतजाम करेंगे। दिल्ली में किया, पंजाब में किया, अब मध्य प्रदेश में आप मौका देंगे तो मध्य प्रदेश में भी करेंगे। केजरीवाल गारंटी देने आया है। केजरीवाल की गारंटी का मतलब है कि केजरीवाल की गारंटी पूरी होगी, वरना सर कटा देगा।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved