img-fluid

रेल दुर्घटना में मृत बंगाल के लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया ममता बनर्जी ने

June 03, 2023


बालासोर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बालासोर में (In Balasore) रेल दुर्घटना में मृत (Who Died in the Train Accident) बंगाल के लोगों के परिजनों को (To the Families of the People of Bengal) पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद (Financial Assistance of Five Lakh Rupees) देने का ऐलान किया (Announced to Give) ।


ममता बनर्जी ने दुर्घटना स्थल का मुआयना किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भी बातचीत की । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेलवे और ओडिशा सरकार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले की सटीक जांच हो। इसके साथ ही उन्होंने कॉर्डिनेशन गैप को लेकर रेलवे पर निशाना साधा और दुर्घटना में मृत बंगाल के लोगों के परिवार के लोगों को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। बता दें कि इसके पहले पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आशंका जताई थी।

ममता बनर्जी ने कहा, “कुछ तो हुआ होगा. उचित जांच होने दीजिए।” उन्होंने इसके साथ ही कहा कि रेलवे में कॉडिनेशन गैप है। ममता बनर्जी आज सुबह कोलकाता से बालासोर पहुंचीं। ममता बनर्जी ने कहा कि पहले रेलवे की ओर से मृतकों के परिवारों को 15 लाख रुपए दिये जाते थे, लेकिन अब 10 लाख रुपए दिये जाते हैं । यह रेलवे का सिस्टम है। इस दुर्घटना में उनके राज्य के कई लोगों की मौत हुई है।

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी। राज्य सरकार की ओर से आज 17 एंबुलेंस भेजे गये थे। कल 40 एंबुलेंस भेजे गये थे. 40 डॉक्टर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेल को कहना चाहते हैं रास्ता क्लीयर नहीं होने तक कुछ नहीं हो पाएगा, लेकिन इसमें जरूर कुछ है, इसकी जांच हो। उन्होंने कहा कि अभी भी तीन बोगी उसी तरह से पड़े हुए हैं। मृतकों की संख्या 500 भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार हर संभव सहयोग करेगी. जो लोग घायल हुए हैं और यहां इलाज नहीं हो पा रहा है, बंगाल आने पर उनका इलाज करवाया जाएगा। राज्य सरकार हर संभव मदद देगी। ममता बनर्जी ने कहा कि एंटी कॉलिजन डिवाइस होता तो यह हादसा नहीं होता। साल 1981 के बाद सबसे बड़ा हादसा है।

Share:

  • नेपाल PMO ने जताया MP के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आभार, ट्वीट कर कही ये बात

    Sat Jun 3 , 2023
    इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री (prime minister of nepal) पुष्पकमल दाहाल ‘‘प्रचंड’’ मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे (Two day tour of Madhya Pradesh) के बाद शनिवार को इंदौर से दिल्ली (Indore to Delhi) रवाना हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने यहां स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे (Devi Ahilyabai Holkar […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved