img-fluid

ऐन मौके पर ममता बनर्जी ने कैंसल किया बंगाल जाने का प्लान, अरविंद केजरीवाल को बताई ये वजह

February 15, 2024

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पंजाब दौरा स्थगित कर दिया है. उन्होंने गुरुवार (15 फरवरी, 2024) को कहा कि ये फैसला किसान आंदोलन को देखते हुए लिया गया है.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने कहा, ” मुझे पंजाब का दौरा करना था. यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात करनी थी, लेकिन मैंने अपना दौरा अभी के लिए स्थगित कर दिया है. मैंने ये बात अरविंद केजरीवाल को बात दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे लगता है कि इस समय प्राथमिकता किसानों के साथ खड़ा होने की होनी चाहिए.”

ममता बनर्जी को पंजाब कब जाना था?
न्यूज एजेंसी पीटीआई से वरिष्ठ अधिकारी ने बात करते हुए बताया था, ‘मुख्यमंत्री बनर्जी के 21 फरवरी को पंजाब आने की संभावना थी. अपने दौरे के दौरान वह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करती. इस दौरान उनकी दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री से मुलाकात होनी थी.


ये बैठक क्यों अहम थी?
इस बैठक को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के तौर पर देखा जा रहा था. आम आदमी पार्टी और टीएमसी दोनों बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है. हालांकि ममता बनर्जी गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए ऐलान कर चुकी हैं कि टीएमसी बंगाल की सभी सीटों पर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ऐलान करते हुए ये भी कहा था कि कांग्रेस ने सीट शेयरिंग को लेकर उनकी बात नहीं सुनी.

ममता बनर्जी के ऐलान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि वो गठबंधन की महत्वर्पूण सहयोगी है. इसके अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान भी कह चुके हैं कि AAP पंजाब में अकेले आम चुनाव लड़ेगी.

Share:

  • राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर का किया दौरा, लोगों को बताया जीवन जीने का तरीका

    Thu Feb 15 , 2024
    वलसाड। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दक्षिण गुजरात के वलसाड में श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर का दौरा किया। यह पहली बार है कि जब स्वतंत्रता के बाद भारत के किसी राष्ट्रपति ने इस आदिवासी तालुके का दौरा किया है। पूज्य गुरुदेव श्री राकेशजी के आमंत्रण को स्वीकार कर राष्ट्रपति ने दक्षिण गुजरात में उनके आध्यात्मिक मुख्यालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved