img-fluid

ममता बनर्जी पहुंची मुंबई, नहीं हो पाई उद्धव ठाकरे से मुलाकात

November 30, 2021

मुंबई । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने मंगलवार को दादर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर भगवान गणेश का दर्शन किया। दादर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर  (Siddhivinayak Temple) में दर्शन के बाद ममता बनर्जी ने मंदिर व्यवस्थापन के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसके बाद ममता बनर्जी 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हवलदार स्वर्गीय तुकाराम ओंबले की समाधि पर जाकर फूलमाला अर्पित की।



शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे से ममता बनर्जी की आज होटल ट्राईडेंट में मुलाकात होने वाली है। संजय राऊत ने बताया कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने वाली थीं, लेकिन उनकी (उद्धव ठाकरे की) तबीयत खराब होने की वजह से आदित्य ठाकरे और वह खुद ममता बनर्जी से मिलने जा रहे हैं।
बुधवार को ममता बनर्जी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात करेंगी। इसके बाद ममता बनर्जी मुंबई के उद्योगपतियों से मिलेंगी और अप्रैल महीने में पश्चिम बंगाल में होने वाली बिजनेस समिट का निमंत्रण देने वाली है। ममता बनर्जी गुरुवार को मुंबई से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगी। एजेंसी/हिस

Share:

  • विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी में मेहमानों को मिलेगा सीक्रेट कोड!

    Tue Nov 30 , 2021
    बॉलीवुड में इस समय कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के खूब चर्चे हो रहे है, हालांकि अभी शादी नहीं हुई लेकिन इस समय तैयारियों का जोरशोर से दौर चल रहा है। बता दें कि राजस्‍थान के सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट में यह शादी होने जा रही है। होटल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved