img-fluid

ममता बनर्जी का बड़ा एक्शन, मेडिकल कॉलेज के 12 डॉक्टरों को किया निलंबित

January 16, 2025

मिदनापुर: पश्चिम बंगाल में मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अस्पताल के जूनियर डॉक्टर, प्रशिक्षु डॉक्टर सहित कुल 12 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के साथ ही दोषपूर्ण सेलाइन के उपयोग पर उनके खिलाफ आपराधिक जांच भी जाएगी.

पश्चिम बंगाल में मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में विभिन्न मामलों में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई थी. वहीं चार अन्य महिलाओं की हालत गंभीर हो गई है. डिलीवरी के बाद जिस महिला ने दम तोड़ा उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसको रिंगर्स लैक्टेट दिया गया था, जो कि एक्सपायर हो गया था. इसी कारण से महिला की मौत हुई है. इसके बाद उनकी ओर से कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है.


इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना था कि महिला ने बुधवार (8 जनवरी, 2025) के दिन बच्चे को जन्म दिया था और शुक्रवार (10 जनवरी, 2025) को उसकी मौत हो गई थी. इस मामले की जांच के लिए 13 सदस्यों की टीम का गठन हुआ है, जो मामले की जांच में जुटे हैं. मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत और अन्य महिलाओं की स्थिति बिगड़ने के साथ मृतक महिला के परिवार की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मामले की जांच के लिए 13 लोगों की टीम गठित हुई है.

Share:

  • हाईकोर्ट से नीतीश भारद्वाज को झटका, एक हफ्ते में दोनों बेटियों के पासपोर्ट रिन्यू करने का आदेश

    Thu Jan 16 , 2025
    जबलपुर: महाभारत (Mahabharat) सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) की भूमिका निभाने वाले और चर्चित अभिनेता नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) को एमपी हाई कोर्ट (MP High Court) से झटका लगा है. वहीं नीतीश भारद्वाज की दोनों जुड़वा बेटियों (Twin Daughters) के इंग्लैंड जाने का रास्ता साफ हो गया है. जबलपुर हाईकोर्ट ने पासपोर्ट प्राधिकरण भोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved