img-fluid

ममता बनर्जी का लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, आगनवाड़ी कर्मियों का बढ़ाया जाएगा वेतन

March 06, 2024

कोलकाता (Kolkata)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक दल बढ़-चढ़कर मतदाताओं को लुभाने का काम कर रहे हैं। इस बीच, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने बुधवार को एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (ASHA and Anganwadi workers) का वेतन बढ़ाएगी।


प्रति माह 750 रुपये की वृद्धि होगी
बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि आशा और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में प्रति माह 750 रुपये की वृद्धि की जाएगी। कार्यकर्ताओं को पहले हर महीने 8,250 रुपये मिलते थे। बढ़ोतरी के बाद उनका वेतन नौ हजार हो जाएगा।

सहायकों का भी बढ़ेगा वेतन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि आगनवाड़ी सहायकों के वेतन को भी बढ़ाया जाएगा। उनके वेतन में 500 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी की जाएगी। पहले सहायकों को हर महीने छह हजार रुपये मिलते थे। अब उनका वेतन 6,500 रुपये हो जाएगा।

बनर्जी ने कहा कि वेतन में वृद्धि एक अप्रैल से होगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार रात को फेसबुक पर एक पोस्ट किया था कि बुधवार सुबह 10 बजे कुछ खास साझा करेंगी। इसके अगले दिन बुधवार को उन्होंने आगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में वृद्धि की घोषणा की।

Share:

  • UP में भाजपा ने 50 सीटों पर उम्मीदवार किए फाइनल, कई सीटों पर 'नो रिपीट' का बनाया प्लान

    Wed Mar 6 , 2024
    लखनऊ (Lucknow) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 80 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) में से भाजपा (BJP) ने पिछले दिनों 51 पर कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया था। इनमें से एक उम्मीदवार उपेंद्र सिंह रावत (Upendra Singh Rawat) की टिकट वापसी हो चुकी है। इस तरह अब तक 50 पर उम्मीदवार (Candidate) फाइनल हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved