img-fluid

विकी गोस्वामी के ड्रग्स मामले में ममता कुलकर्णी ने झाड़ा पल्‍ला

December 20, 2024

मुंबई। ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) अपनी खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग के लिए काफी पॉपुलर थीं। हालांकि फिर उनका नाम जब विकी गोस्वामी (Vicky Goswami) के साथ जुड़ा जिस पर अवैध ड्रग्स तस्करी (illegal drug trafficking) का आरोप था तो ममता सोशल मीडिया और इंडस्ट्री से ही दूर चली गईं। ममता अब भारत वापस आई हैं और उन्होंने हाल ही में विकी और खुद को लेकर उड़ती अफवाहों पर बात रखी है। ममता ने रिक्वेस्ट की है कि उन्हें वाइफ या हसबैंड के टाइटल्स से कनेक्ट ना करें।

दरअसल, पहले ममता ने खुद को लेकर उड़ती अफवाहों पर कहा, ‘कई चीजें जो मेरे बारे में कही गई हैं वो गलत हैं। मैं हमेशा कहती हूं कि लोगों को अपने एक्शन के लिए जिम्मेदार होना चाहिए। कर्मा का एक लॉ है जो भी जाता है वो वापस आता है। अगर आप किसी के लिए गलत बोलोगे तो कुछ गलत आपके लिए भी आएगा। अगर आप किसी के साथ गलत करोगे तो आपके साथ भी गलत होगा।’



हसबैंड या वाइफ टाइटल्स से मत जोड़ें
ममता ने आगे कहा, ‘खैर गलत खबरों की बात करें तो ऐसी अफवाह थी कि ममता कुलर्णी ने विकी गोस्वामी से शादी की तो मैं बता दूं कि मैंने किसी से शादी नहीं की है क्योंकि मेरे पास उसके लिए समय नहीं है। मैं लोगों से रिक्वेस्ट करना चाहूंगी कि प्लीज मुझे हसबैंड या वाइफ टाइटल्स से मत जोड़ें। मुझे नहीं पता मुझे इन अफवाहों का क्या करना चाहिए, लेकिन कुछ ने मुझे सलाह दी है कि मैं लीगल एक्शन ले सकती हूं।’


विकी बदल सकते हैं
विकी को लेकर ममता बोली, ‘साल 1996 में मैं मिस्टर विकी गोस्वामी से मिली जो बिजनेसमैन थे, लेकिन मुझे कभी यह नहीं पता था कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया है। जूब हम मिले उसके बाद वह ड्रग्स केस में जेल चले गए थे। आज भी मुझे लगता है कि वह बदल सकते हैं। आध्यात्मिकता ने कई लोगों को मौका दिया है अपनी लाइफ बदलने का।’

बता दें कि ममता 25 साल बाद भारत आई हैं। उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि अपनी मदरलैंड पर 25 साल बाद वापस आई हूं।

ममता कुलकर्णी 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने करण अर्जुन, बाजी जैसी कई फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ भी स्क्रीन शेयर किया है। हालांकि 2000 के शुरुआत में ममता ने बॉलीवुड से दूरी बना ली और फिर उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया।

Share:

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भारत को बताया अहम साझेदार, भारतीय कारोबारियों से मिले

    Fri Dec 20 , 2024
    नई दिल्ली. ब्रिटिश (British) प्रधानमंत्री ( Prime Minister) कीर स्टारमर (Keir Starmer) ने लंदन स्थित अपने आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में 13 भारतीय कंपनियों (Indian companies) के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। ब्रिटिश सरकार (British Government) ने मुलाकात को द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने और निवेश प्रवाह को बढ़ावा देने के लिए एक ‘सुव्यवस्थित पहल’ बताया। बुधवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved