प्रयागराज। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) चुनी गईं पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) को भीतरी क्लेश के बाद हाल ही में पद से हटा दिया गया। ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) जब महामंडलेश्वर बनीं तो उनके बारे में तमाम तरह की खबरें इंटरनेट पर वायरल होनी शुरू हो गईं। सोशल मीडिया पर मीमर्स ने पोस्ट करने शुरू कर दिए और उनकी आर्थिक हालत को लेकर भी तमाम तरह की बातें हुईं। कुछ लोगों ने दावा किया कि ममता 10 करोड़ देकर महामंडलेश्वर बनी थीं। अब एक न्यूज शो में ममता कुलकर्णी ने बताया है उनकी आर्थिक हालत वैसी नहीं है जैसी लोगों को लगती है। उन्होंने बताया कि उनके पास दक्षिणा देने तक के पैसे नहीं थे।
ममता कुलकर्णी ने बताई अपने फ्लैट्स की हालत
पूर्व एक्ट्रेस ने बताया, “मेरे तीन अपार्टमेंट ढह जाने की हालत में हैं, उनमें दीमक लग गई है, क्योंकि वो पिछले 23 वर्षों से बंद पड़े हैं। मैं अपनी आर्थिक बदहाली के बारे में बताना शुरू भी नहीं कर सकती कि मैं अभी किस हालत से गुजर रही हूं।” बता दें कि ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर चुने जाने का इंटरनेट पर काफी विरोध हुआ था। समुदाय में भीतरी कलह के बाद यह फैसला वापस लिया गया था। किन्नर अखाड़े के प्रमुख ऋषि अजय दास ने एक बयान में कहा कि उन पर ममता को हटाने के लिए काफी दबाव आया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved