बेंगलुरु (Bengaluru)। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ (Uttara Kannada) जिले में एक व्यक्ति को भारतीय ध्वज से छेड़छाड़ (Indian flag tampered) कर उसे फहराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है! पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. शख्स ने भारतीय झंडे पर हरे गुंबद की तस्वीर लगाई थी और उसे अपने घर की छत पर फहराया था. गुंबद की तस्वीर को बीचों-बीच चिपकाया था, जो पूरी तरह से अशोक चक्र को कवर कर रहा था.
इस घटना से दो दिन पहले मोरादाबाद के एक शख्स ने अपने घर पर पाकिस्तानी झंडा फहराया था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर जल्द कार्यवाई की मांग उठने लगी. पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तब पुलिस ने आरोपी सलमान और रईस के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए और 153बी के तहत मामला दर्ज किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved