img-fluid

शख्स के वॉट्सऐप पर अडल्ट वीडियो कॉलिंग कर किया ब्लैकमेल, वसूल लिए दो लाख रुपये

October 17, 2021

नई दिल्‍ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की क्राइम यूनिट ने राजस्थान के भरतपुर से चल रहे सेक्सटॉर्शन में शामिल एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में भरतपुर का रहने वाला 24 वर्षीय हकमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है.

क्राइम यूनिट को कुछ दिनों पहले एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसे फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली थी और उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा था. कुछ समय बाद, उसे वॉट्सऐप पर अश्लील सामग्री के साथ वीडियो कॉल आया. शख्स से तकरीबन दो लाख रुपये वसूल लिए गए.

वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करने के बाद शख्स को यौन सामग्री वाले खुद का एक मॉर्फ्ड वीडियो मिला. आरोपियों ने वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड नहीं करने के लिए पैसे की मांग करनी शुरू कर दी. डर के कारण शिकायतकर्ता ने कथित व्यक्तियों को 1,96,000/- रुपये का भुगतान किया था. इसके बाद शिकायत पर मामला दर्ज कर क्राइम यूनिट ने जांच शुरू कर दी.


जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता को फोन करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन नंबर असम से जारी किए गए थे और राजस्थान के भरतपुर में इस्तेमाल किए जा रहे थे. यह भरतपुर में स्थित जबरन वसूली करने वालों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे आम तरीका है और उनमें से अधिकांश ऑनलाइन धोखाधड़ी और यौन शोषण के मामलों में शामिल हैं. जिन बैंक खातों में जबरन पैसा जमा किया गया था, उनकी पहचान की गई और मनी ट्रेल की पहचान हुई.

मनी ट्रेल की पहचान, सोशल मीडिया खातों के तकनीकी विश्लेषण और कथित फोन नंबरों की पहचान के बाद, आरोपी हकमुद्दीन की पहचान की गई. इसके साथ ही उसके गांव के तीन सहयोगियों की भी पहचान कर ली गई है और फिलहाल फरार हैं.

बता दें कि राजस्थान के भरतपुर से चलने वाले गिरोह का यह एक तरीका बन गया है, जिसमें किसी लड़की के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है और फिर वॉट्सऐप पर चैटिंग शुरू कर दी जाती है. इसके बाद शख्स को फोन पर यौन कृत्यों में शामिल होने का लालच दिया जाता है. बाद में उस पूरे वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करके जबरन वसूली की जाती है.

Share:

  • INDORE : रेडियो कंट्रोल रूम में पदस्थ निरीक्षक ने की खुदकुशी

    Sun Oct 17 , 2021
    डिप्रेशन में थे, डेढ़ माह पहले निरस्त करवाया था तबादला इंदौर। रेडियो कंट्रोल रूम ( Radio Control Room) में पदस्थ एक निरीक्षक ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि वह सालों से हार्ट की बीमारी से परेशान थे। हालांकि पुलिस (police)  पता लगा रही है कि बीमारी के अलावा आत्महत्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved