
बटाला। बटाला के गांव बलड़वाल में रविवार सुबह दो पक्षों के बीच हुई खूनी भिंडत में एक ही पारिवार के चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल हो गए। घायलों को पहले बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। उक्त सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं।
फिलहाल इस खूनी भिंडत की वजह जमीन विवाद को लेकर निजी रंजिश बताई जा रही है लेकिन अभी तक अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में पीड़ित परिवार से संबंधित गांव बलड़वाल के रहने वाले जसपाल सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह उनके पारिवार के कुछ लोग खेतों में काम कर रहे थे।
इसी दौरान गांव बलड़वाल के रहने वाले एक युवक ने पिस्टल से सीधे फायर करके उनके परिवार के छह लोगों को घायल कर दिया जिसमें चार की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। मृतकों की पहचान मंगल सिंह, सुखविंदर सिंह, जसबीर सिंह (दोनो भाई) और बबनदीप सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में डीएसपी हरिकृष्ण सिंह ने बताया कि फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई है जबकि दो घायल हैं। फायरिंग मामले की पुलिस गहन जांच में जुटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved