img-fluid

शख्स ने Golden Temple में गुरु साहिब की बेअदबी, पीट-पीट कर दी हत्या

December 18, 2021

नई दिल्ली। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple of Amritsar) में शनिवार को गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) की बेअदबी करने की कोशिश की गई। लोगों की भीड़ ने बेअदबी की कोशिश करने वाले व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या (the killing)कर दी। श्री दरबार साहिब में शनिवार की शाम रहरास साहिब का पाठ हो रहा था। इस दौरान एक लगभग 22 वर्ष के युवक ने सच्चखंड के अंदर माथा टेकने वाले स्थान पर लगी रेलिंग को फांद कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के नजदीक पहुंच गया था जिसे सेवकों ने तुरंत पकड़ लिया। सेवक दोषी व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने के लिए ले जा रहे थे तभी लोगों की भीड़ ने उस पर हमला कर दरबार साहिब परिसर में ही उसकी हत्या कर दी। काफी देर तक व्यक्ति का शव दरबार साहिब परिसर में ही पड़ा था। इसके बाद शव को पुलिस को सौंप दिया गया है। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।


घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भीड़ ने शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया हैं। पुलिस ने कहा कि शख्स के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट या फिर पहचान पत्र नहीं मिला है। वहां, मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी तलवार को भी उठाने का प्रयास किया था। हालांकि, समय रहते सचखंड में मौजूद सेवादारों ने युवक को पकड़कर बाहर ले आया और गोल्डन टेंपल में तैनात एसजीपीसी की टास्क फोर्स के हवाले कर दिया।

Share:

  • MP में भीषण सड़क हादसा दो बसों के बीच टक्कर, 105 यात्री घायल

    Sat Dec 18 , 2021
    छतरपुर । मध्य प्रदेश जिले (Madhya Pradesh Districts)  में शनिवार को दो यात्री बसों में भिड़ंत हो गई। हादसे में 80 से ज्यादा यात्रियों (passengers) के घायल होने की सूचना है। यह दुर्घटना छतरपुर (Chhatarpur)  जिले के के गुलगंज (Gulganj) थाना क्षेत्र में हुई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved