बेंगलुरु (Bangalore)। पेरिस से बेंगलुरु आ रहे एयर फ्रांस (Air France flying from Paris to Bangalore) के एक विमान में हर हड़कंप मच गया जब एक यात्री विमान के इमरजेंसी गेट खोलने (Emergency gate opening) लगा। विमान के लैंड करने के तुरंब बाद आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी के रहने वाले वेंकट मोहित पथिपति के रूप में हुई है। आरोपी एक तकनीकी विशेषज्ञ है और अमेरिका में रहता है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब फ्लाइट हवा में थी उसी वक्त आरोपी ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। यह घटना फ्रांस की राजधानी पेरिस से बेंगलुरु आ रही फ्लाइट में हुई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश के इस शख्स ने 15 और 16 जुलाई की मध्यरात्रि को पेरिस से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहे विमान में यह हरकत की जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। एक रिपोर्ट में कहा कि वेंकट मोहित पथिपति एयर फ्रांस की फ्लाइट से बेंगलुरु में एक रिश्तेदार से मिलने जा रहा था। विमान के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर उतरने के तुरंत बाद, क्रू मेंबर्स पुलिस के पास पहुंचा और पथिपति को हिरासत में लेने का अनुरोध किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved