img-fluid

शख्स ने चुरा लिया प्लेन, मॉल के ऊपर क्रैश कराने की दे रहा धमकी

September 03, 2022

नई दिल्ली: अमेरिका के मिसीसिपी (Mississippi of America) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई हैं. यहां एक शख्स ने प्लेन हाईजैक (plane hijack) कर लिया है. विमान चुराने के बाद उसने धमकी दी है कि वह इसे वॉलमॉर्ट (walmort) पर क्रैश कर देगा. धमकी देने वाले शख्स की उम्र 29 साल बताई जा रही है. धमकी के बाद सभी वॉलमार्ट एहितियात (Ehitiya) के तौर पर बंद कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि प्लेन चुराने वाला शख्स एयरपोर्ट का ही कर्मचारी है. पुलिस इस समय संपर्क करके उसे समझाने की कोशिश कर रही है. उसने डबल इंजन 9 सीटर प्लेन चुनाया है.

अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं. उन्होंने बताया, ‘उन्हें सबसे पहले सुबह 5 बजे मिसिसिपी के टुपेलो में एक गलत पायलट के एक विमान उड़ाने की सूचना दी गई थी.’ उन्होंने कहा कि पायलट ने 911 पर कॉल किया और जानबूझकर वॉलमार्ट पर प्लेन क्रैश करने की धमकी दी. ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान पूरे इलाके में गलत तरीके से उड़ रहा है. इस घटना के बाद नागरिकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. पुलिस के मुताबिक, आगे स्थिति तेजी से खराब हो सकती है.


पुलिस ने कहा कि वॉलमार्ट और उसके बगल की दुकानों कों खाली कर दिया गया है ताकि लोग जितना संभव हो सके, अपना बचाव कर सकें. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी पायलट के साथ सीधे बात करना शुरू कर दिए है. मिसिसिपी सरकार के टेट रीव्स ने कहा कि राज्य के कानून प्रवर्तन और आपातकालीन प्रबंधक इस खतरनाक स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. उनका कहना है किसभी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए.

बता दें कि वॉलमार्ट स्टोर्स इंकॉर्पोरेशन एक अमेरिकन कंपनी है जो अब दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कम्पनी बन चुकी है. इसका सालाना कारोबार अरबों में है. यह दुनिया की जानी मानी खाने पीने का सामान बेचने वाली कंपनी है. वॉलमार्ट दुनिया के कई देशों में अपने आप को साबित कर चुकी है और अपना बिजनेस फैला चुकी है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस कंपनी में 21 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं.

Share:

  • एसबीआई की रिपोर्ट में दावा, साल 2029 तक दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी भारतीय अर्थव्यवस्था

    Sat Sep 3 , 2022
    नई दिल्ली। एसबीआई की आर्थिक अनुसंधान विभाग (research Department) की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत(India) की जीडीपी विकास दर चालू वित्तीय वर्ष (financial year) की पहली तिमाही में 13.5% रही। अगर यह गति जारी रहती है तो इस वित्तीय वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगी। भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved