
इंदौर। युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और उसे धमकाकर उसका शोषण करने वाले को कल तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल पहुंचाया जाएगा। तुकोंगज पुलिस ने बताया कि युवती ने शिकायत की थी कि शिवशक्ति नगर का रहने वाला अमान पिता कालिम जाठू के खिलाफ रेप और ब्लेकमेल करने सहित धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि आमान युवती के घर 14 फरवरी को पहुंचा और युवती को अकेला देख उसे धमकाने लगा। उसका शोषण भी किया और फिर उस पर धर्म परिवर्तन और शादी के लिए दबाव बनाने लगा।
पीडि़ता उससे डर गई और आरोपी उसे ब्लेकमेल करने लगा। एक दिन पीडि़ता ने पूरी घटना अपनी मौसी को बताई और कुछ लोगों की मदद से पुलिस को शिकायत करने पहुंंची। कल पुलिस ने अमान को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि युवती शादी के इवेंट मैनेजमेंट से जुड़़ी हुई है। करीब ढाई साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में युवती ने अमान से बात करना बंद कर दी। करीब 6 माह पहले ही दोबारा आमान युवती से संपर्क में आया और उसे परेशान करने लगा। बताया जा रहा है कि आमान की हरकतों के चक्कर में युवती डिप्रेशन में आ गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved