मुंबई (Mumbai)। एक्टर और पॉपुलर होस्ट मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का तीन साल पहले निधन हो गया था। अब पहली बार मंदिर (Mandira Bedi) ने अपने पति की मौत पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘मंदिरा तीन साल तक बोलने से बचती रही थी, लेकिन अब वह अपने पति की मौत के बारे में सार्वजनिक रूप से बोल सकती है। लंबे समय तक मैं बिना रोए उसके बारे में बात नहीं कर सकी, लेकिन अब मैंने काफी साहस जुटा लिया है।’मंदिर के पति और निर्देशक राज कौशल का 30 जून, 2021 को 50 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने कई विज्ञापनों के अलावा ‘प्यार में कभी-कभी’ और ‘शादी के लड्डू’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved