
मुंबई। एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का निधन हो गया ह। खबर आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में गमगीन माहौल हो गया है। बताया जाता है कि मौत की मुख्य वजह हार्ट अटैक (heart attack) बना है। मरने के पूर्व राज ने रविवार को ही दोस्तों के साथ पार्टी की थी । उन्होंने सोमवार को मंदिरा और दोस्तों के साथ फोटो भी शेयर किया था और बताया था कि उनका रविवार का दिन बहुत ही शानदार तरीके से बीता है ।
मंदिरा और राज की लव मैरिज थी। दोनों ने साल 1999 में शादी की थी और फिर साल 2011 में दोनों बेटे वीर के पैरेंट्स बने थे। मंदिरा और राज पहले एक बेटे के अभिभावक थे पर उन्होंने पिछले साल ही बेटी गोद ली थी। राज और मंदिरा लाइफ में बेटी के आने से काफी खुश थे । सोशल मीडिया पर सभी को इन दोनों ने ही अपनी बेटी तारा बेदी कौशल से मिलवाया था ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved