
मंदसौर. बीते 27 जून को मंदसौर(Mandsaur) में लूट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला के मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. इस घटना में टीआई अमित सोनी (Amit Soni) गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों का एक वीडियो सोशल मीडिया (Amit Soni) में वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपियों के हाथ-पैर बंधे हैं और वे ठीक से चल भी नहीं पा रहे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों की ‘खासी खातिरदारी’ की है.
यह था मामला
वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश सरफराज(badass sarfaraz) उर्फ छोटा मेवाती उदयपुर, राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस को सूचना थी कि वह ग्राम बरखेड़ा गंगासा क्षेत्र में छिपा है. इसी सूचना पर मंदसौर कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की और छोटा मेवाती को पकड़ लिया था. इसी दौरान उसे छुड़ाने के लिए साथी सनवर ने चाकू से कातिलाना हमला कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved