img-fluid

मणिरत्नम ने किया खुलासा: इस वजह से शाहरुख-काजोल नहीं बन पाए ‘अलाई पयूथे’ का हिस्सा

January 26, 2025

मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता मणिरत्नम (Mani Ratnam) ने शनिवार को कहा कि शुरू में वह अपनी हिट फिल्म ‘अलाई पयूथे’ (Alai Payuthe) शाहरुख खान और काजोल के साथ बनाना चाहते थे। हालांकि, निर्देशक ने बाद में ये विचार छोड़ दिया, क्योंकि वह फिल्म का क्लाइमेक्स ठीक से नहीं बना पाए। यह फिल्म तमिल भाषा की एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है, जिसमें आर. माधवन और शालिनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बाद में इसे रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय के साथ हिंदी में ‘साथिया’ नाम से बनाया गया था। यह फिल्म दो युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो भागकर शादी कर लेते हैं, लेकिन जल्द ही उनकी शादी में दरार आने लगती है।



शाहरुख और काजोल को करना चाहते थे कास्ट
मणिरत्नम ने ‘जी5ए रेट्रोस्पेक्टिव’ के मंच पर कहा, “मैंने शाहरुख के साथ ‘अलाई पयूथे’ बनाने की योजना बनाई थी। मैं शाहरुख और काजोल के साथ इसे बनाना चाहता था और मैंने उन्हें कहानी सुनाई और उन्होंने सहमति भी जता दी थी, लेकिन मैं कहानी का क्लाइमेक्स नहीं समझ पा रहा था।

‘दिल से’ बनाते हुए मिला क्लाइमेक्स
फिल्म निर्माता ने आगे बताया कि साल 1998 की अपनी फिल्म ‘दिल से’ के निर्माण के दौरान उन्हें ‘अलाई पयूथे’ का क्लाइमेक्स मिल गया। मणिरत्नम ने कहा, “जब मैं ‘दिल से’ खत्म कर रहा था, तो मैं इस समस्या को हल कर सका और मैं अभी भी फिल्म करने में दिलचस्पी रखता था।”

‘साथिया’ है फिल्म का हिंदी वर्जन
‘अलाई पयूथे’ का हिंदी वर्जन ‘साथिया’ है। इस फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया था। फिल्म में विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी।

Share:

  • राम गोपाल बोले- 'सिंडिकेट' में नजर आएंगे फहद फासिल-अमिताभ बच्चन?

    Sun Jan 26 , 2025
    मुंबई। निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) द्वारा अपनी अगली आगामी फिल्म सिंडिकेट (Syndicate) की घोषणा के बाद से ही अफवाहें तेजी से फैल रही थीं , जिसमें यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ-साथ अभिनेता फहद फासिल और मनोज बाजपेयी को भी मुख्य भूमिकाओं के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved