img-fluid

कोच की मदद लेने से मनिका बत्रा के इनकार को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने बताया अनुशासनहीनता, मिलेगी सजा

July 28, 2021

नई दिल्ली। तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) के दौरान राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय से मदद लेने के मनिका बत्रा (Manika Batra) के इनकार को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (Table Tennis Federation of India) ने अनुशासनहीनता करार देते हुए कहा कि अगले महीने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रमंडल खेल 2006 की टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) प्राप्त रॉय तोक्यो में चार सदस्यीय टीम के साथ अकेले कोच है। मनिका अपने निजी कोच सन्मय परांजपे को लेकर गई है, लेकिन उन्हें प्रतियोगिता स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं है।

टीटीएफआई (TTFI) महासचिव अरूण कुमार बनर्जी ने तोक्यो (Tokyo) से कहा, ‘यह अनुशासनहीनता है, उसे अपने मैचों के दौरान राष्ट्रीय कोच को कोर्ट के पास बैठने की अनुमति देना चाहिए थी जैसा बाकी खिलाड़ियों ने किया। रॉय भारत (India) के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और अब जाने माने कोच हैं।’


उन्होंने कहा, ‘कार्यकारी बोर्ड की ऑनलाइन बैठक जल्दी ही होगी, हम उसके खिलाफ कार्रवाई पर फैसला लेंगे।’ टीटीआईएफ क्या फैसला लेता है, वह तो देखना होगा, लेकिन यह तय है कि राष्ट्रीय शिविरों में सभी भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी अनिवार्य होगी।

मनिका ने सिर्फ तीन दिन सोनीपत में शिविर में भाग लिया जबकि शिविर तीन सप्ताह तक चला। जी साथियान भी निजी कोच के साथ अभ्यास करते हैं, लेकिन दूसरे दौर के उनके मुकाबले के समय रॉय उनके साथ थे।

Share:

  • UP : अयोध्या हाईवे पर भीषण हादसा, डबल डेकर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 18 की मौत, 25 घायल 

    Wed Jul 28 , 2021
    बाराबंकी। बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में लुधियाना, पंजाब से यात्रियों को भरकर बिहार जा रही एक डबल डेकर निजी बस (double decker private bus) में ट्रक (truck) ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत (18 people died) हो गई और 25 से अधिक लोग घायल (More than 25 people […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved