img-fluid

मणिपुर के 10 विधायकों का दावा, 5 और महिलाओं के साथ हुई है दरिंदगी, सीबीआई जांच की मांग

July 21, 2023

इंफाल (Imphal) । मणिपुर (Manipur) में बीते दो महीने से ज्यादा वक्त से हिंसा (violence) का दौर जारी है। इस बीच दो महिलाओं (Woman) की न्यूड परेड कराने का वीडियो सामने आने के बाद राज्य में फिर से तनाव बढ़ गया है। इस घटना पर पूरे देश में गुस्सा है और लोग ऐक्शन की मांग कर रहे हैं। इस बीच मणिपुर के 10 विधायकों (MLA) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इन विधायकों ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि 5 और महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं हुई हैं। इनमें से तीन महिलाएं ऐसी हैं, जिनके साथ अलग-अलग समय में रेप (rape) का भी दावा किया गया है। ये घटनाएं बीते ढाई महीने से जारी हिंसा के दौरान हुई हैं।


बयान जारी करने वाले विधायकों में शामिल ललियांग मांग खौते ने भी पुष्टि की है कि ऐसी घटनाएं हुई हैं। एक और विधायक लेतपाओ हाओकिप ने ऐसी घटनाएं होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमारी पास ऐसी घटनाओं के वीडियो नहीं हैं। लेकिन बीते दो महीनों में राज्य में ऐसी घटनाएं हुई हैं। हमने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से इसे लेकर बात की है और उसके आधार पर ही बयान जारी किया है। हालांकि विधायकों ने अपने दावे के समर्थन में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस की ओर से भी ऐसे मामलों की पुष्टि नहीं की गई है।

पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने विधायकों के इन दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। विधायकों ने सरकार से मांग की है कि इन मामलों की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। इस बीच प्रदेश में वीडियो सामने आने के बाद नए सिरे से गुस्सा फूट पड़ा है। न्यूड परेड कराने के मुख्य आरोपी के घर को उपद्रवियों ने शुक्रवार को आग के हवाले कर दिया। सरकार ने राज्य में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। यही नहीं केंद्र सरकार ने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका वीडियो शेयर करने पर रोक लगा दी है।

Share:

  • West Bengal: हावड़ा बाजार में भीषण आग, 800-1000 दुकानें जलकर खाक

    Fri Jul 21 , 2023
    हावड़ा (Howrah)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा बाजार (Howrah Bazar) में गुरुवार देर रात भीषण आग (raging fire) लग गई है। आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को को दी गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 18 गाड़ियां (18 fire […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved