img-fluid

Manipur: महिला समेत 4 लोगों की गोली मारकर हत्या, UKNLA ने ली हमले की जिम्मेदारी

July 01, 2025

इंफाल। मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर जिले (Churachandpur district) में अज्ञात बंदूकधारियों ने 72 वर्षीय महिला सहित 4 लोगों की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घात लगाकर यह हमला मोंगजांग गांव (Mongjang Village) के पास दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ जब पीड़ित एक कार में यात्रा कर रहे थे। मोंगजांग चुराचांदपुर शहर से लगभग पांच किमी दूर है। चुराचांदपुर जिला मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि चारों लोगों को नजदीक से गोली मारी गई।

यूनाइटेड कूकी नेशनल लिबरेशन आर्मी (UKNLA) ने एक बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान थेनखोथांग हाओकिप उर्फ ​​थापी, सेखोगिन, लेंगोउहाओ और फाल्हिंग के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मौके से 12 से अधिक खाली कारतूस बरामद किए गए। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है।


सांसद को इंफाल घाटी का दौरा करने से रोका
दूसरी ओर, आंतरिक मणिपुर के सांसद अकोइजाम बिमोल अंगोमचा को केंद्रीय बलों ने इंफाल घाटी के बाहरी इलाके में स्थित एक गांव का दौरा करने से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने राज्य पर सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन में एक काल्पनिक और असंवैधानिक रेखा, बफर जोन सीमा बनाने का आरोप लगाया। कांग्रेस सांसद अकोइजाम बिमोल अंगोमचा ने कहा कि वह रविवार को फोगाकचौ इखाई का दौरा करना चाहते थे, जो मेइती बहुल बिष्णुपुर जिले और कुकी बहुल चुराचांदपुर की सीमा पर स्थित एक बाहरी इलाका है। यह उनके निर्वाचन क्षेत्र में आता है। सांसद ने कहा, ‘लोकसभा के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में मुझे बिष्णुपुर जिले के फोगाकचौ-इखाई माखा लेईकाई कीथेल जाने से रोक दिया गया, जो मेरे संसदीय क्षेत्र में आता है। उस स्थान की सुरक्षा में भारतीय सेना सहित भारी सुरक्षा बल तैनात हैं।’

Share:

  • Amarnath Yatra: गोली और बम रोकने से रहे, आतंकियों से नहीं डरते; अमरनाथ तीर्थयात्रियों ने चुना पहलगाम मार्ग

    Tue Jul 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । पहलगाम (Pahalgam)में 22 अप्रैल को हुए भयावह आतंकवादी हमले(Horrific terrorist attacks) का असर इस साल अमरनाथ यात्रा(Amarnath Yatra) पर पड़ने की आशंका(risk of falling) थी। हालांकि, इसे दरकिनार करते हुए देश के विभिन्न भागों से सैकड़ों तीर्थयात्री पहले दिन पंजीकरण केंद्र पर कतारों में खड़े दिखाई दिए। 11वीं बार बाबा बर्फानी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved