img-fluid

मणिपुर जल गया, EU की संसद में भी हुई चर्चा, लेकिन PM मोदी चुप- राहुल गांधी

July 15, 2023

नई दिल्ली: फ्रांस से हुई नई राफेल डील को लेकर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए लिखा कि मणिपुर जल रहा, यूरोपीय संघ की संसद में भारत के आंतरिक मामलों को लेकर चिंता जताई जा रही है. लेकिन प्रधानमंत्री फ्रांस की ‘बैस्टिल डे’ परेड में व्यस्त हैं और राफेल की डील कर रहे हैं.

पीएम मोदी 13-14 जुलाई तक फ्रांस के दौरे पर थे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विशेष आमंत्रण पर प्रधानमंत्री ‘बैस्टिल डे’ परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. वहां उन्होंने कई सौदे भी किए जिसमें 26 नए राफेल खरीदने का भी समझौता हुआ. इसके अलावा 3 पनडुब्बियां भी खरीदने की बात सामने आई है.


पिछले कई महीनों से मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर यूरोपीय संसद (EU) में मोदी सरकार की आलोचना हो रही है. इसको लेकर यूरोपीय संसद में एक प्रस्ताव भी पेश किया गया जिसको भारत ने खारिज कर दिया. इस मामले पर भारत ने कड़ी आपत्ति भी जताई है. भारत के आंतरिक मामलों में किसी भी अन्य देश का हस्तक्षेप हम नहीं स्वीकार करेंगे. भारत पहले भी ऐसे मामलों पर अपना सख्त रुख अपना चुका है.

क्यों जल रहा मणिपुर?
पिछले दो महीनों से मणिपुर में हिंसा जारी है. अभी तक कई लोगों की जानें जा चुकी हैं, जिसमें सुरक्षा बल के कुछ जवान भी शामिल हैं. राज्य में जातीय दंगे होने के बाद स्थिति बिगड़ गई, जिसने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. मणिपुर में हिंसा मुख्यता मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हो रही है. विपक्षियों के भारे विरोध के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा भी किया लेकिन स्थिति अभी भी सामान्य होती नहीं नजर आ रही है. इसी मुद्दों को लेकर EU ने प्रस्ताव पेश किया था.

Share:

  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक बनाए गए

    Sat Jul 15 , 2023
    नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें मध्यप्रदेश चुनाव प्रबन्धन समिति का संयोजक (Coordinator of Madhya Pradesh Election Management Committee) नियुक्त किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved