
इंफाल। मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने एक निरीक्षक (Inspector) समेत अपने पांच पुलिसकर्मियों (Policemen) को गंभीर कदाचार (Misconduct) और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित (Suspended) कर दिया है। पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) राजीव सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सीडीओ इंफाल पूर्व के प्रभारी निरीक्षक निंगथौजम देवदास सिंह को गंभीर कदाचार के आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान देवदास सिंह का मुख्यालय इंफाल पूर्व जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय रहेगा। देवदास सिंह को शीर्ष अधिकारियों की पूर्व अनुमति के बिना कहीं भी जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें सेवा नियमों के अनुसार निर्वाह भत्ता मिलेगा। जिन चार अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें इम्फाल पूर्व कमांडो यूनिट के सब इंस्पेक्टर बी देबसन सिंह, कांस्टेबल तारिक अजीज, थौबल कमांडो यूनिट के हेड कांस्टेबल मोहम्मद रकीब, और खाबेइसोई (इंफाल पूर्व) स्थित मणिपुर राइफल्स की 7वीं बटालियन के जमादार मोहम्मद अमीन शाह का नाम शामिल है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved