img-fluid

मणिपुरः हाई कोर्ट ने शून्य की NPF सांसद की सदस्यता, BJP नेता निर्वाचित घोषित

September 24, 2022

मणिपुर। मणिपुर हाई कोर्ट (Manipur High Court) ने शुक्रवार को लोकसभा सीट बाहरी मणिपुर (Lok Sabha seat Outer Manipur) से वर्तमान सांसद लोरहो एस फोजे (MP Lorho S. Foje) के निर्वाचन को शून्य घोषित करते हुए उन्हें अयोग्य करार दे दिया है। इसके साथ-साथ कोर्ट ने इसी सीट पर तत्कालीन लोकसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले बीजेपी (BJP) के नेता हुलीम शोखोपाओ मेट उर्फ बेंजामिन माटे (Hulim Shokhopao Mate aka Benjamin Mate) को बाहरी मणिपुर सीट से निर्वाचित घोषित कर दिया है।


मणिपुर हाई कोर्ट के जस्टिस एमवी मुरलीधरन ने शुक्रवार को इस संबंध में 150 पेज का एक आदेश पारित किया। दरअसल, बीजेपी नेता हुलीम शोखोपाओ मेट ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया ता लोरहो एस फोजे के चुनावी हलफनामें में खामियां हैं। जिसके बाद कोर्ट ने पूरे मामले पर तथ्यों को सुनने के बाद शुक्रवार को उनका निर्वाचन शून्य कर दिया।

उन्होंने लोरहो के चुनाव को चुनौती देते हुए यह भी दावा किया था कि संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने 26 मार्च, 2019 को लोरहो के नामांकन पत्र को बिना जांच किए अचानक और अनुचित तरीके से स्वीकार कर लिया था। इस मामले में सुनवाई 8 जून 2022 से शुरू हुई थी।

लोरहो एस फोजे नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) से सांसद हैं और सेनापति जिले के कायिनू गांव के निवासी हैं। जबकि बेंजामिन माटे तेंगनौपाल जिले के तेंगनौपाल गांव के निवासी हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में एनपीएफ के मौजूदा सांसद लोरहो एस फोजे को 3,63,527 वोट और बीजेपी उम्मीदवार बेंजामिन मेट को 2,89,745 वोट मिले थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जेम्स सहित कुल सात उम्मीदवारों ने इस सीट के लिए चुनाव मैदान में थे।

Share:

  • सलमान ने फिल्‍म GodFather के लिए नहीं ली फीस, मेगास्टार चिरंजीवी ने बोले- 'भाईजान को सलाम है'

    Sat Sep 24 , 2022
      नई दिल्‍ली। मेगास्टार चिरंजीवी (Megastar Chiranjeevi) की फिल्म गॉडफादर में बॉलीवुड स्टार सलमान खान(Salman Khan) भी नजर आने वाले हैं. सलमान खान इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे और चिरंजीवी के क्राइम पार्टनर (crime partner) की भूमिका निभाएंगे. हाल में गॉड फादर (Godfathe) का गाना ‘Thaar Maar Thakkar Maar’ रिलीज हुआ था जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved