img-fluid

Manipur : हिंसा-आगजनी पर उतारु भीड़ ने भाजपा-कांग्रेस दफ्तर में की लूट, सुरक्षा बलों की फायरिंग में 1 की मौत

November 18, 2024

इंफाल. मणिपुर (Manipur) के जिरीबाम (Jiribam) जिले में रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान 20 वर्षीय अथौबा (Athouba) नाम के युवक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों (security forces) की ओर से गोलीबारी की गई की थी, जिसमें वह घायल हो गया था. ये घटना जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की रात उग्र भीड़ ने जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में स्थित भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के ऑफिसों में लूटपाट कर तोड़फोड़ की थी. उग्र भीड़ ने संबंधित ऑफिसों से फर्नीचर का सामान बाहर निकालकर उसको जला दिया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति से निपटने के लिए गोलीबारी की थी. इस दौरान एक गोली अथौबा को लग गई, जिससे वह घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई. ये घटना जिरीबाम पुलिस स्टेशन से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई है.


सुरक्षाबलों ने की हिंसाग्रस्त इलाकों की मोर्चाबंदी
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने हिंसाग्रस्त इलाकों में मोर्चाबंदी करते हुए इलाकों में 107 नाके और चेकपोस्ट स्थापित किए हैं, जिसमें पहाड़ी और घाटी इलाके दोनों शामिल हैं. इन चेकपोस्ट पर किसी भी प्रकार के उल्लंघन के लिए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है, जिससे सुरक्षाबलों की मौजूदगी का इलाके में सकारात्मक असर नजर आ रहा है.

सुरक्षाबलों ने अपने इस सर्च ऑपरेशन के तहत नेशनल हाईवे-2 (NH-2) पर आवश्यक चीजों से लदे 456 वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की है. साथ ही संवेदनशील इलाके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और संवेदनशील रास्तो पर सुरक्षा काफिले को तैनात किया गया है.ताकि वाहनों की निर्बाध और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जा सके.

अमित शाह करेंगे बैठक
सूत्रों के मुताबिक, मणिपुर के ताजा हालातों की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर को दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. गृह मंत्री रविवार को महाराष्ट्र से अपने राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिल्ली पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने को भी दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने शीर्ष अधिकारियों को पूर्वोत्तर राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया. उनके निर्देशों के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह रविवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे थे.

Share:

  • डर गए दिलजीत दोसांझ, बोले-कसम खाता हूं शराब पर गाने नहीं गाऊंगा...

    Mon Nov 18 , 2024
    मुंबई। सुपरस्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने गुजरात में आजोजित उनके एक कॉन्सर्ट में तेलंगाना सरकार (Telangana Government) से मिले नोटिस वाली बात पर जवाब दिया है। दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने तेलंगाना सरकार को जवाब देते हुए कहा कि अगर सभी राज्य अपने यहां शराब बंद कर दें तो वह कसम खाते हैं कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved