
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के लिए आज बड़ा दिन हो सकता था, लेकिन उनके तिहाड़ से बाहर आने का इंतजार लंबा होते हुए दिख रहा है. उनके वकील अभिषेक मनु सिंधवी लगातार दलील पर दलील रखे जा रहे, वहीं, ईडी ने उनके जमानत का विरोध करते हुए अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करने के लिए 5 अगस्त का समय मांगा. शीर्ष आदालत ने ईडी की बात मानते हुए सुनवाई 5 अगस्त के लिए टाल दिया है.
गौरतलब है कि सिसोदिया पिछले 16 महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं. 16 जुलाई को सुनवाई के दौरान शीर्ष कोर्ट ने दोनों जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को आज जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था, लेकिन सुनवाई के दौरान ईडी के वकील एसजी राजू ने कोर्ट से कहा कि उनकी अभी और समय चाहिए और जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. कोर्ट ने उनकी दलील पर गौर करते हुए सुनवाई 5 अगस्त तक के लिए टाल दी.
गौरतलब है कि सिसोदिया ने अपने याचिका में कहा है कि 16 महीने से केस में कोई प्रगति नहीं हुई है. अभी तक उनके खिलाफ जांच एजेंसी को कोई सबूत नहीं मिला है और ना ही कार्रवाई आगे बड़ी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved