img-fluid

इस रिएलिटी शो का हिस्सा बनेंगी मनीषा रानी, जानिए क्या है ‘राइज एंड फॉल’?

September 26, 2025

मुंबई। अमेजन एमएक्स प्लेयर के रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। भोजपूरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की मौजूदगी ने इस शो को सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बना दिया था। हालांकि, पवन सिंह के जाने के बाद शो फीका पड़ गया है। ऐसे में शो में नया ट्विस्ट लाया जा रहा है। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री लेने जा रही हैं।

क्या है ‘राइज एंड फॉल’?

इस रिएलिटी शो का प्रीमियर 6 सितंबर 2025 को हुआ था। यह शो 42 दिनों का सोशल एक्सपेरिमेंट है। इसमें 15 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स हैं। शो का फॉर्मेट बेहद यूनिक है। कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा गया है – रूलर्स और वर्कर्स। हर हफ्ते परफॉर्मेंस और स्ट्रेटेजी के आधार पर कंटेस्टेंट्स का ग्रुप बदलता है।



कौन हैं कंटेस्टेंट्स?

शो में इस वक्त अर्बाज पटेल, आरुष भोला, आहाना कुमरा, आदित्य नारायण, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, कुब्रा सैत, किकु शारदा, अनाया बैंगर, नयंदीदप राखशित, बाली और आकृति नेगी मुकाबला कर रहे हैं। हाल ही में नूरिन शा शो से बाहर हुई हैं।

मनीषा रानी की एंट्री से क्या बदलेगा?

मनीषा रानी अपने डांस वीडियोज, मस्तमौला अंदाज और खुलकर बोलने की आदत के लिए जानी जाती हैं। मनीषा की एंट्री से शो की स्ट्रेटेजी और पावर बैलेंस पर सीधा असर पड़ सकता है। वह बातचीत में माहिर हैं, रिश्तों का खेल समझती हैं और एंटरटेनमेंट की भी गारंटी देती हैं। ऐसे में उनके आने से बने हुए अलायंस टूट सकते हैं या नए समीकरण बन सकते हैं।

Share:

  • जुबीन गर्ग मौत मामला में एसआईटी का बड़ा ऐक्‍शन, पुलिस हिरासत में एक म्यूजिशियन, सिंगापुर में था मौजूद

    Fri Sep 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । जुबीन गर्ग(Zubeen Garg) की संदिग्ध मौत(Suspicious death) के मामले में असम पुलिस (Assam Police)की एसआईटी ने गुरुवार को बड़ा कदम(big step) उठाया। टीम ने म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, गोस्वामी सिंगापुर यात्रा के दौरान गर्ग के साथ मौजूद थे। हालांकि, जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved