img-fluid

Mann ki Baat:आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट, ऑपरेशन सिंदूर ने हर किसी को तिरंगे में रंग दिया… बोले पीएम मोदी

May 25, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने रेडियो कार्यक्रम (Radio Programs) ‘मन की बात’ (Mann ki Baat) के 122वें एपिसोड में कई विषयों पर देशवासियों (countrymen) को संबोधित किया. पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) का जिक्र करते हुए कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है और संकल्पबद्ध है. हर भारतीय का यही निश्चय है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो अद्भुत पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है. ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे देश को देशभक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है. आपने देखा होगा कि देश के कई शहरों में, गावों में, छोटे-छोटे कस्बों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं. हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेकर देश की सेना, उसके प्रति वंदन-अभिनंदन करने निकल पड़े. कितने ही शहरों में सिविल डिफेंस वालंटियर्स बनने के लिए बड़ी संख्या में युवा एकजुट हो गए. चंडीगढ़ के वीडियो तो काफी वायरल हुए थे.’


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मन की बात में हम छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर ओलंपिक्स और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में साइंस लैब पर चर्चा कर चुके हैं. यहां के बच्चों में साइंस का पैशन है. वो स्पोर्ट्स में भी कमाल कर रहे हैं. ऐसे प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं. इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है.’

पीएम ने कहा, ‘बस से कहीं आना-जाना कितनी सामान्य बात है. लेकिन मैं आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताना चाहता हूं, जहां पहली बार एक बस पहुंची. इस दिन का वहां के लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे. और जब गांव में पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया. ये गांव माओवादी हिंसा से प्रभावित था. यह जगह है महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में और इस गांव का नाम है काटेझरी.’

Share:

  • आतंकियों की मदद से हथियाई सत्ता, पूर्व पीएम हसीना ने युनूस पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं-अमेरिका को बेच रहे बांग्लादेश...

    Sun May 25 , 2025
    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) में सियासी उथल-पुथल के बीच पूर्व बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री (Former PM) शेख हसीना (sheikh hasina) ने अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस (mohammed yunus) पर बड़ा आरोप लगाया है. शेख हसीना ने कहा कि यूनुस ने आतंकवादियों (terrorists) की मदद से बांग्लादेश की सत्ता हथियाई है और इनमें से कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved