नई दिल्ली। अपने ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Modi) ने देश की बेटियों की बात की। उन्होंने कहा कि शिक्षा, उद्यमशीलता से लेकर सैन्य बल और विज्ञान व तकनीक तक में देश की बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही हैं।
उन्होंने देशवासियों से भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली की चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ के 75वें संस्करण में अपनी बात रख रहे हैं।(हि.स)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved