img-fluid

मनोज बाजपेयी ने खुद को बताया सेक्सी, बोले- मुझमें…

September 16, 2025

मुंबई। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में कई बेस्ट परफॉर्मेंस दी हैं। अब मनोज बाजपेयी ने बताया कि कैसे फिल्मों में एक्टर्स को उनके लुक्स और चेहरे को लेकर उन्हें स्टीरियोटाइप (Stereotypes) कर दिया जाता है। उन्हें उस हिसाब से रोल दिए जाते हैं। मनोज का कहना है कि वह अपनी नजरों में काफी सेक्सी हैं, लेकिन फिल्ममेकर्स को लगता है कि वह विलेन के लिए ही परफेक्ट हैं।

मनोज ने बताई लुक्स को लेकर लोगों की सोच
मनोज ने कहा, ‘डायरेक्टर्स के दिमाग में लिमिटेशन है। अगर वो लोग दिमाग ठीक से नहीं यूज करेंगे तो मैं क्या कर लूंगा? और ये सब कभी नहीं बदलेगा। कैलेंडर में जो भगवान होते हैं, एक्टर्स को वो लोग उसी रूप में देखना चाहते हैं। लेकिन क्या उन लोगों ने देखा है भगवान कैसे होते हैं? नहीं ना।’



खुद को बताया सेक्सी
मनोज ने आगे कहा, ‘मेरी नजरों में तो मैं बहुत सेक्सी हूं, लेकिन वे लोग स्टीरियोटाइप कर देते हैं कि उन्हें लगता है कि मेरा जैसा इंसान सिर्फ विलेन का रोल कर सकता है। लेकिन मुझे उनकी यह सोच इंसल्टिंग नहीं लगती। मैं तो बल्कि उन पर हंसता हूं कि उनकी फिल्मों को और एक्टर्स को देखने की कैपेसिटी कितनी लिमिटेड है। मैं सच में बहुत सेक्सी दिखता हूं। बस वे लोग मेरी सेक्सीनेस नहीं देख पाते।’

मनोज ने बॉक्स ऑफिस के साथ उनके अनहेल्दी ऑब्सेशन पर भी बात की। वह बोले, ‘ये सिस्टम पूरा खराब हो गया है। तबसे सब खराब होने लगा है जबसे लोग बॉक्स ऑफिस को किंग मानने लगे हैं और इसके साथ ही, अलग-अलग प्लेटफार्मों पर कुछ बेहतरीन फिल्म रिव्यूवर्स सामने आ गए हैं। मैं उन्हें ग्याता बोलता हूं। उनकी सभी बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन गलत साबित होती हैं। वे लोग फिल्म रिव्यू नहीं करते, वे वे अपने भाग्य का पूर्वानुमान लगाते हैं। वे मौसम के पूर्वानुमान लगाने वालों की तरह हैं। पहले इससे काफी गुस्सा आता था, लेकिन अब नहीं क्योंकि मैं जिन फिल्मों को करता हूं, उन्हें बहुत प्यार, सपोर्ट मिलता है वो भी सही लोगों से।’

Share:

  • मोदी सरकार के चेहरे का मुखौटा उतर गया… भारत-पाकिस्तान मैच पर सामना में शिवसेना ने निकाली भड़ास

    Tue Sep 16 , 2025
    मुंबई: आखिरकार, बेशर्मी की पराकाष्ठा लांघकर दुबई (Dubai) में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मैच (Match) खेला गया. महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत पूरे भारत में इस मैच का बहिष्कार किया जा रहा था. देशभक्तों ने मैच शुरू होते ही अपने टीवी बंद कर दिए, लेकिन बीजेपी (NJP) और उसके सहयोगियों ने अपने दरवाजे-खिड़कियां बंद करके पाकिस्तानियों के साथ इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved