मुंबई। ऑलीबुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के बीच रिश्ता काफी पुराना है, दोनों ने ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ जैसी कल्ट फिल्म में काम किया है। करियर के शुरुआती दिनों से इनकी दोस्ती बरकरार है। लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव भी कुछ बातों को लेकर रहे हैं। हाल ही में मनोज बाजपेयी डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बारे में काफी कुछ बोल गए।
मनोज बाजपेयी बोले- अनुराग ने कई दुश्मन बना लिए हैं
बॉलीवुड हंगामा से की गई हालिया बातचीत में मनोज कहते हैं, ‘अनुराग अपने दृढ़ विश्वास की वजह से ही खड़ा है। इस प्रोसेस में उसने कई दुश्मन बना लिए हैं। उसने गुस्से में अपना हाथ भी तोड़ा है, वह बीमार भी पड़ा है लेकिन अपनी बात पर अड़ा रहा। वह सभी फिल्ममेकर के लिए एक उदाहरण हो सकता है। लोगों को उसके सफर पर गौर करना चाहिए, उससे सीखना चाहिए।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved