img-fluid

मनोज बाजपेयी ने करियर की शुरुआत में हुए थे जातिवाद के शिकार, उन्‍हें पोर्न स्टार तक बताया

May 11, 2024

मुंबई (Mumbai) । मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भैया जी (upcoming movie bhaiya ji) के प्रमोशन में बीजी हैं। यह एक क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका ट्रेलर अब तक सभी को पसंद आया है। मनोज बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स (Talented actors of Bollywood) में से एक हैं और आज वह जिस मुकाम तक पहुंचे हैं, वहां के लिए उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है। हाल ही में मनोज ने बताया कि कैसे करियर के शुरुआत में उन्होंने जातिवादझेला है। वहीं एक ने तो उन्हें पोर्न स्टार तक कहा था।

जातिवाद का हुए शिकार
एक्टर ने अपनी फिल्म जुबेदा के बारे में बात करते हुए कहा जिसमें वह महाराजा बने थे कि किसी क्रिटिक ने लिखा था कि वह अच्छे थे, लेकिन रोल पर फिट नहीं बैठ रहे थे। वह अच्छे थे, लेकिन प्रिंस का लुक उन पर अच्छा नहीं लगा। वो लोग जातिवाद को लेकर कमेंट करते हैं। मैंने उन कमेंट्स को अपने कुछ दोस्तों को दिखाया कि मैं इसका क्या करूं तो उन्होंने कहा कि इसे छोड़ो यह साफ दिख रहा है कि वे पक्षपाती हैं। लेकिन आज जब मैं भैया जी कर रहा हूं, 5 में से 4 जर्नलिस्ट ने जुबैदा में मेरी परफॉर्मेंस के बारे में बात की है।


किसी ने कहा पॉर्नस्टार
मनोज ने आगे कहा, ‘मैं पर्सनली कभी आलोचनाओं का जवाब नहीं देता हूं। हां कभी-कभी मैं फेक न्यूज रिपोर्ट पर उनसे पूछता हूं कि मैंने ऐसा कब कहा। लेकिन अगर आप मेरी बुरी परफॉर्मेंस और लुक्स पर कमेंट करोगे तो मैं जवाब नहीं देता। मैं जाने देता हूं क्योंकि अपने काम से मैं जवाब देता हूं। मैंने एक फिल्म की थी फरेह जो चली नहीं। किसी ने उस पर लिखा था अब सत्या के भीखू मात्रे पॉर्न स्टार बन गए हैं। इस बात ने मुझे बहुत दुखी किया था। किसी को कोई हक नहीं है इतना गंदा बोलने का। आप फिल्म को लेकर बोलो कि कैसे बनी है। लेकिन इससे मैं पॉर्न स्टार कैसे बन सकता हूं। मैंने फिल्म में ऐसा कुछ नहीं किया कि आप मुझे ऐसा बोलो। अब मेरी फिल्मोंग्राफी है सभी के लिए देखने के लिए। आपको वहां सारे जवाब मिलेंगे।’

मनोज की फिल्म भैया जी की बात करें तो यह उनकी 100वीं फिल्म है और इसे उनकी पत्नी शबाना रजा बाजपेयी ने को प्रोड्यूस किया है। फिल्म 24 मई को रिलीज होगी।

Share:

  • 'माहौल' बनाने निकल पड़े केजरीवाल, 11 बजे पूजा, 1 बजे पीसी और शाम को मेगा रोड शो

    Sat May 11 , 2024
    नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पूरे 50 दिन बाद जमानत (bail) पर बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट (Suprim Court) ने केजरीवाल को एक जून तक, अंतरिम जमानत (Interim bail) दे दी है. जेल (Jail) से बाहर आने के बाद आज (CM) सीएम केजरीवाल जनता की नब्ज टटोलने के लिए कई कार्यक्रमों में शिरकत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved