मुंबई (Mumbai)! बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म भैया जी इस साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह फिल्म मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। अगर आप यह फिल्म सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे तो अब आराम से घर बैठे मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को देख सकते हैं।
कब और कहां आएगी मनोज बाजपेयी की फिल्म?
जी5 ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी कि यह फिल्म 26 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी। जी 5 ने फिल्म की ओटीटी रिलीज वाले पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- रॉबिनहुड नहीं, रॉबिनहुड के बाप हैं। आ रहे हैं भैया जी, तबाही मचाने। आप इस फिल्म को 26 जुलाई से जी5 पर देख सकते हैं।
View this post on Instagram
मनोज बाजपेयी के साथ नजर आएंगे ये कलाकार
मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है। बता दें, मनोज बाजपेयी ने मनोज बाजपेयी का लीगल ड्रामा, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ भी डायरेक्ट किया है। वहीं, फिल्म की कहानी लिखी है दीपक किंगरानी ने। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11.52 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved