
मुंबई: मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल (Manoj Jarange Patil) को आखिरकार मुंबई पुलिस ने आजाद मैदान में प्रदर्शन की मंजूरी दे दी है. हालांकि, यह अनुमति केवल एक दिन यानी 29 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही दी गई है. इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने जरांगे को मुंबई में आंदोलन की इजाजत देने से मना कर दिया था और राज्य सरकार को खारघर या नवी मुंबई में वैकल्पिक जगह मुहैया कराने का आदेश दिया था. लेकिन पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ आजाद मैदान को मंजूरी दे दी है.
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के मुताबिक, आंदोलन (Movement) में अधिकतम 5,000 लोग ही शामिल हो सकते हैं. इसके लिए मैदान का 7,000 वर्ग मीटर क्षेत्र आरक्षित किया गया है. आंदोलन शाम 6 बजे तक खत्म करना अनिवार्य होगा. पुलिस ने साफ किया है कि शनिवार, रविवार या किसी सरकारी अवकाश पर आंदोलन की अनुमति नहीं होगी. प्रदर्शन स्थल पर आने वाले वाहनों की संख्या भी सीमित की गई है. केवल 5 वाहन ही आजाद मैदान तक पहुंच सकेंगे, जबकि बाकी वाहनों को शिवड़ी, कॉटनग्रीन या ए शेड में पार्क करना होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved