मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के शहंशाह हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सक्सेसफुल फिल्में दी हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अमिताभ की कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप जा रही थीं। ऐसे वक्त में मनोज कुमार उनकी लाइफ में हीरो बनकर आए और उन्हें बड़ी हिट देने में मदद की।
मनोज ने किया था बिग बी पर भरोसा
दरअसल, जब अमिताभ की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं तब कोई फिल्ममेकर उन्हें अपनी फिल्म कास्ट नहीं करना चाहता था, लेकिन ऐसे वक्त में मनोज कुमार ने उनपर भरोसा दिखाया।
बिग बी ने किया था फिल्में छोड़ने का फैसला
1970 में अमिताभ की कई फिल्में जैसे सात हिंदुस्तानी, संजोग, प्यार की कहानी, रास्ते का पत्थप, जबान, एक नजर जैसी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर ने इन फ्लॉप के बाद फिल्में छोड़ने का फैसला कर लिया था।
मनोज ने कहा था बिग बी बनेंगे बड़े स्टार
मनोज कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘यहां तक की लोग जब अमिताभ को उनके फेलियर के लिए ताने मारते थे, मुझे उनमें पूरा भरोसा था कि वह एक दिन बड़े स्टार बनेंगे।’
बिग बी की बदल गई किस्मत
मनोज कुमार की यह बात सच साबित हुई और अमिताभ बड़े स्टार ही बन गए। इसके बाद हर फिल्ममेकर उनके साथ काम करने के लिए बेताब रहते थे।
फिल्म की बाकी स्टार कास्ट
फिल्म में मनोज कुमार, शशि कपूर, जीनत अमान, मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे।
अमिताभ के पोस्टर्स
बता दें कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब फिल्म के सभी पोस्टर्स में उनकी फोटो काफी छोटी थी, लेकिन जब फिल्म री रिलीज हुई और बिग बी के काम को काफी पसंद किया गया तब बिग बी की फोटो बाकी सबसे काफी बड़ी हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved