img-fluid

फिजी और भारत के बीच कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, PM मोदी बोले- भारत से गए लोगों की मेहनत का फल

August 25, 2025

नई दिल्ली। फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई। फिजी के पीएम ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान, राबुका को किताबें और महात्मा गांधी की एक प्रतिमा भी भेंट की गई। पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज की बैठक में हमने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। हमने तय किया है कि फिजी के सुवा में 100 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जाएगा।’ पीएम ने कहा कि ’19वीं सदी में भारत से गए 60,000 से अधिक गिरमिटिया भाई-बहनों ने मेहनत से फिजी की समृद्धि में योगदान दिया है।’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘फिजी में डायलिसिस यूनिट और समुद्री एम्बुलेंस भेजी जाएंगी। साथ ही वहां जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, जिससे सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां हर घर तक पहुंचाई जा सकें। इसके अलावा, सुवा में जयपुर फुट कैंप भी लगाया जाएगा। फिजी के सुवा में 100 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जाएगा।’ पीएम ने कहा कि ‘भारत और फिजी के बीच आत्मीयता का गहरा रिश्ता है। 19वीं सदी में भारत से गए 60,000 से ज्यादा गिरमिटिया भाई-बहनों ने फिजी के विकास में योगदान दिया है।’


प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ‘भारत और फिजी एक स्वतंत्र, समावेशी, खुले, सुरक्षित और समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करने वाले देश हैं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री का ‘शांति के महासागर’ एक बहुत ही अच्छी सोच है। भारत और फिजी भले ही महासागरों से दूर हों, लेकिन हमारी आकांक्षाएं एक ही नाव पर सवार हैं।’ PM ने कहा कि ‘हमारा मानना ​​है कि किसी भी आवाज को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही किसी भी देश को पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिए।’

Share:

  • ये धरती दो मोहन की धरती है, दवाब कितना भी आए, हम रास्ता निकालेंगे...गुजरात में बोले PM मोदी

    Mon Aug 25 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक भव्य रोड शो किया, इस दौरान पूरे रास्ते भारी भीड़ उमड़ी रही. इसके बाद, प्रधानमंत्री ने 5,400 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया. यह कार्यक्रम अहमदाबाद के खोडलधाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved