
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुई घटना के बाद भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Tension) के बीच तनातनी के दौर के बाद सीजफायर (ceasefire) हो गया. मौजूदा वक्त में बॉर्डर शांति की स्थिति है लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. संभावित खतरों को देखते हुए भारत (India) अब भी अलर्ट मोड पर है और बॉर्डर इलाकों से होकर गुजरने वाले प्लेन्स के लिए कंपनियों ने नई एडवाइजरी जारी की है.
एअर इंडिया ने मंगलवार, 13 मई को आठ प्रमुख शहरों से आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द करने का ऐलान करते हुए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है.
प्रभावित इलाकों में कौन से शहर?
प्रभावित एयरपोर्ट्स में जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट शामिल हैं. एयरलाइन ने सोमवार शाम को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह ऐलान किया, जिसमें जोर दिया गया कि यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
एयरलाइन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “हालिया घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और आपको अपडेट रखेंगे.”
#TravelAdvisory
In view of the latest developments and keeping your safety in mind, flights to and from Jammu, Leh, Jodhpur, Amritsar, Bhuj, Jamnagar, Chandigarh and Rajkot are cancelled for Tuesday, 13th May.We are monitoring the situation and will keep you updated.
For more…
— Air India (@airindia) May 12, 2025
हालांकि, एअर इंडिया ने इन घटनाओं के बारे में नहीं बताया है, लेकिन एहतियाती कदम उठाए जाने से संभावित सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दों के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं. इन शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट स्टेटस की जांच करें और रीबुकिंग या रिफंड के लिए एयरलाइन के सहायता चैनलों से संपर्क करें.
इंडिगो ने भी जारी किया बयान
एअर इंडिया के अलावा, इंडिगो एयरलाइंस ने भी मंगलवार, 13 मई को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए सभी फ्लाइट ऑपरेशन रद्द करने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक बयान में, एयरलाइन ने कहा, “हालिया घटनाओं के मद्देनजर और सुरक्षा को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देखते हुए, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए फ्लाइट्स 13 मई को रद्द कर दी गई हैं.”
#6ETravelUpdate pic.twitter.com/KnJYNZgOhF
— IndiGo (@IndiGo6E) May 12, 2025
इससे होने वाली परेशानी को स्वीकार करते हुए इंडिगो ने कहा, “हम समझते हैं कि इससे आपके ट्रेवल प्लान्स कैसे प्रभावित हो सकते हैं और असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है. हमारी टीमें स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही हैं और वक्त-वक्त पर अपडेट देंगी. कृपया एयरपोर्ट पर जाने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करें. किसी भी सहायता के लिए, हम सिर्फ़ एक कॉल या मैसेज की दूरी पर हैं और हमेशा मदद के लिए तैयार हैं.”
इस बीच, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 एयरपोर्ट्स को नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोलने का ऐलान किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इन एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिसे शुरू में 15 मई तक बढ़ा दिया गया था.
बॉर्डर इलाकों में क्या स्थिति?
इस बीच, भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैन्य गतिविधि में बढ़ोतरी की भी खबरें आईं. इंडियन एयर डिफेंस सिस्टन ने सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, जिससे रात के आसमान में लाल धारियां और विस्फोट दिखाई दिए. सेना के सूत्रों ने पुष्टि की है कि कुछ ड्रोन सेक्टर में घुस आए हैं और सक्रिय रूप से उनसे निपट रहे हैं. सेना ने कहा कि चिंता करने वाली कोई बात नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved