
संत नगर। उपनगर में इस बार नगर निगम द्वारा वर्षा पूर्व निचली बस्तियों में पानी निकासी के लिए कच्ची नालियां नहीं खोदने के कारण शुक्रवार से हुई झमाझम वर्षा से इन बस्तियों में पानी भर गया है। टी वार्ड स्थित नर्मदा स्वीट वाले रोड पर इतना पानी भरा हुआ है कि इस रोड से लोगों का निकलना दुश्वार हो गया। इसी तरह यहां के कई सड़कों पर गड्ढे होने से उसमें पानी भरा हुआ है जिसके कारण इन लोगों से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि तेज गति से आने वाले वाहन जब गड्ढे में कूदते हैं तो गड्ढे का गंदा पानी उछलकर राहगीरों की कपड़ों पड़ता है। अभी हाल ही में बनी प्रेमचंदानी मार्ग की सड़कें भी गड्ढों में तब्दील हो गई हैं।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved