img-fluid

अमेरिका में कई भारतीयों पर लगा इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप, 50 लाख डॉलर से ज्यादा का मुनाफा कमाया

July 27, 2022

न्यूयॉर्क। अमेरिका (America) में भारतीय (Indian) मूल के कई लोगों पर दो अलग-अलग कथित योजनाओं में भेदिया कारोबार (Insider Trading) करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि इसके जरिये उन्होंने अवैध रूप से 50 लाख डॉलर से अधिक का मुनाफा कमाया।

‘ल्यूमेंटम होल्डिंग्स’ के पूर्व मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी अमित भारद्वाज (Amit Bhardwaj) और उनके दोस्तों धीरेन कुमार पटेल (50), श्रीनिवास ककेरा (47), अब्बास सईदी (47) और रमेश चित्तोर (45) पर प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने ये आरोप लगाए।


आरोप लगाया गया कि कैलिफोर्निया निवासी इन लोगों ने ‘ल्यूमेंटम होल्डिंग्स’ द्वारा दो कॉर्पोरेट अधिग्रहण घोषणाओं से पहले निवेश के जरिये अवैध रूप से 52 लाख डॉलर का मुनाफा कमाया। एसईसी ने निवेश बैंकर बृजेश गोयल (37) और उनके दोस्त अक्षय निरंजन (33) पर भी भेदिया कारोबार का आरोप लगाया। दोनों न्यूयॉर्क निवासी हैं और दोनों पर 2017 में चार अधिग्रहण घोषणाओं से पहले अवैध रूप से व्यापार करके 2,75,000 डॉलर से अधिक की कमाई के आरोप हैं।

दोषियों को जवाबदेह ठहराने को तैयार
एसईसी के प्रवर्तन विभाग के निदेशक गुरबीर एस. गरेवाल ने कहा, हम कदाचार को जड़ से खत्म करने के लिए अपने सभी विशेषज्ञों तथा उपकरणों का इस्तेमाल करने व सभी दोषियों को जवाबदेह ठहराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, दोषी किसी भी उद्योग या पेशे से नाता रखते हों, इससे कोई मतलब नहीं।

Share:

  • कांगो में संयुक्त राष्ट्र विरोधी हिंसक प्रदर्शन में 2 भारतीय शांति सैनिकों की मौत

    Wed Jul 27 , 2022
    जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत कांगो (Congo) में तैनात सीमा सुरक्षा बल Border Security Force (BSF) के दो जवानों की मंगलवार को हिंसक प्रदर्शन (Anti-UN Violent Protests) के दौरान मौत हो गई। उनकी इस शहीदी को लेकर बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved