img-fluid

अक्टूबर के आखिरी सप्‍ताह में OTT पर रिलीज हो रही हैं कई मजेदार फिल्में-सीरीज

October 28, 2025

मुंबई। 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर के बीच दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज (Movies and Web Series) आ रही हैं। मतलब ये हफ्ता एक्शन, ड्रामा, हॉरर और सुपरहीरो फैंटेसी से भरा रहेगा। अगर आप घर बैठे इन फिल्मों और सीरीज का मजा लेना चाहते हैं तो तैयार रहिए क्योंकि इस बार हर प्लेटफॉर्म पर कुछ खास है।

इडली कढ़ाई
नेटफ्लिक्स पर 29 अक्टूबर को रिलीज हो रही ‘इडली कढ़ाई’ कई मायनों में खास है। इस फिल्म की कहानी और निर्देशन दोनों ही साउथ सुपरस्टार धनुष ने किया है। यानी कि इस बार धनुष अपने फैंस को राइटर, डायरेक्टर और एक्टर—तीनों रूपों में नजर आएंगे। फिल्म में अरुण विजय, सत्यराज, पी. समुथिरकानी, निथ्या मेनन, शालिनी पांडे, राजकिरण और आर. पार्थिबन जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं।


बागी 4
टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए खुशखबरी है। ‘बागी 4’ 31 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर धमाल मचाने आ रही है। फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम भूमिकाओं में हैं।

लोका चैप्टर 1: चंद्रा
मलयालम सुपरहीरो यूनिवर्स की फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ 31 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसमें कल्याणी प्रियदर्शन रहस्यमयी किरदार चंद्रा का रोल निभा रही हैं, जो कर्नाटक में आकर एक अंग-तस्करी गैंग से भिड़ जाती है।

द विचर सीजन 4
नेटफ्लिक्स की चर्चित हॉलीवुड सीरीज ‘द विचर’ का चौथा सीजन 30 अक्टूबर को स्ट्रीम होगा। पोलिश लेखक आंद्रेज सपकोव्स्की की किताब पर आधारित ये सीरीज जादू, युद्ध और राजनीति की जटिल दुनिया को दिखाती है।

मारीगल्लू
कन्नड़ थ्रिलर ‘मारीगल्लू’ 31 अक्टूबर से जी5 पर उपलब्ध होगी। फिल्म का हिंदी वर्जन भी साथ में रिलीज किया जाएगा। रहस्य, अपराध और सस्पेंस का जबरदस्त मिक्स है ये फिल्म।

Share:

  • MP: सतना के पास कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी LTT भागलपुर एक्सप्रेस, 3 कोच पीछे छूटे

    Tue Oct 28 , 2025
    सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) में चलती LTT भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन (LTT Bhagalpur Express Train) के दो हिस्सों में टूटने की खबर सामने आई है। ये हादसा सतना-मानिकपुर रेल खंड (Satna-Manikpur rail section) के बीच देर रात हुआ है। हादसे की वजह ट्रेन की कपलिंग टूटना बताया गया है। जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved