img-fluid

इंडसइंड बैंक में जांच के दौरान मिली कई तरह की गड़बड़ी, बढ़ सकती है मुश्किलें

August 02, 2025

नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) के इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs.- MCA) को जांच के दौरान कई तरह की गड़बड़ी मिली है। ऐसे में अब MCA इस मामले को जांच महानिदेशालय (Directorate General of Investigation) को सौंपने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) को भी मामला सौंपा जा सकता है।


अगर ऐसा होता है तो यह बैंक के लिए बड़ी मुश्किल हो जाएगी। हालांकि, बैंक को इस संबंध में MCA से कोई सूचना नहीं मिली है। बता दें कि बैंक पहले से ही आरबीआई, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के अलावा भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) सहित कई प्राधिकरणों की जांच के दायरे में रहा है।

जून तिमाही के नतीजे
इंडसइंड बैंक का जून, 2025 को समाप्त तिमाही का मुनाफा 72 प्रतिशत घटकर 604 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 2,171 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इंडसइंड बैंक को मार्च, 2025 तिमाही में 2,329 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की कुल आय घटकर 14,420.80 करोड़ रुपये रह गई, जबकि इससे एक साल पहले इसी तिमाही में यह 14,988.38 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में मुख्य शुद्ध ब्याज आय भी 5,408 करोड़ रुपये से घटकर 4,640 करोड़ रुपये रह गई।

हालांकि शुल्क और अन्य आय में अपेक्षाकृत सीमित गिरावट हुई, और यह आंकड़ा सालाना आधार पर 2,442 करोड़ रुपये से घटकर 2,157 करोड़ रुपये रहा। इंडसइंड बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात जून, 2025 में बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गया, जो मार्च, 2025 में 3.13 प्रतिशत था, लेकिन तिमाही आधार पर प्रावधान 2,522 करोड़ रुपये से घटकर 1,760 करोड़ रुपये रह गया। बता दें कि इंडसइंड बैंक खराब कर्ज की पहचान करने और वायदा-विकल्प खंड में कथित अनियमितताओं से जूझ रहा है।

Share:

  • भारत के विकासशील क्षेत्रों को सशक्त बनाते हुए: भारत नेटवर्क ग्रुप (BNG) का भव्य शुभारंभ

    Sat Aug 2 , 2025
    नोएडा (उत्तर प्रदेश).  भारत नेटवर्क ग्रुप (BNG), एक अगली पीढ़ी का मल्टी-ब्रांड प्लेटफ़ॉर्म, आज आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया। यह समूह भारत के कुछ प्रमुख मीडिया, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और कंज्यूमर ब्रांड्स को एकीकृत करते हुए एक साझा विज़न के तहत एक ही नेटवर्क में लाता है। BNG के अंतर्गत आने वाले प्रमुख ब्रांड्स में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved