img-fluid

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

February 05, 2025


नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव में (In Delhi Assembly Elections) भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) के कई नेताओं (Many Leaders) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया (Exercised their right to Vote) ।


कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मतदान किया। कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों से बदलाव के लिए वोट देने का आग्रह करती हूं। लोग भ्रष्टाचार और महंगाई से तंग आ चुके हैं। अब यहां की जनता काफी परेशान है। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और भाजपा से परेशान हो चुकी है। मैं कालकाजी से जीत दर्ज करने जा रही हूं।”

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली का मतदाता हूं। मुझे लगता है कि इस बार जनता बदलाव के मूड में है।” भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “मैं दिल्ली की जनता से अपील करती हूं कि वे भारी तादाद में मतदान करें, ताकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को विकसित राजधानी बनाया जा सके। आगामी 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा, क्योंकि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।”

 

केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भाजपा आ रही है। बोले, “मेरा मानना है कि इस बार दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार और उनके भ्रष्ट नेताओं को सत्ता से बाहर करने और भाजपा को लाने का फैसला कर लिया है। इस बार का मुद्दा करप्शन फ्री गर्वनेंस और गुड गर्वनेंस का है। मेरी दिल्ली जनता से अपील है कि वह अपने वोट का इस्तेमाल करें।”इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, तुगलक क्रिसेंट में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वोट डालने के बाद दिल्ली की जनता से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, “आतिशी मार्लेना का सहयोगी पांच लाख रुपये लेते पकड़ा गया, साथ में उनका साथी जो शिक्षा विभाग का कर्मचारी है। अगर दिल्ली सरकार शराब, पैसे और गुंडागर्दी के दम पर जीतने की कोशिश कर रही है तो दिल्ली की जनता उन्हें करारा जवाब देगी। मैं यही कहूंगा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और आज उनके परिणामों का दिन है।”

भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने मतदान के बाद कहा, “दिल्ली की जनता बदलाव के लिए वोट कर रही है। यहां की जनता त्रस्त हो गई है और मुझे लगता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में इस बार दिल्ली में कमल खिलेगा। आम आदमी पार्टी सिर्फ इल्जामों की पार्टी है, इसलिए वह अपनी हार मानकर आरोप लगा रही है।”पटेल नगर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार आनंद ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि सबको अपना वोट डालना चाहिए। दिल्ली के विकास के लिए आज मतदान करना जरूरी है। इसलिए मैंने केजरीवाल का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। मैं अपने क्षेत्र में विकास चाहता हूं और भाजपा ही विकास कर सकती है।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने परिवार संग वोट डाला। उन्होंने मतदान के बाद कहा, “पहले मतदान- फिर समिधा दान। आज दिल्ली विधानसभा चुनाव हैं। राष्ट्र प्रथम मानते हुए आज हमने हवन से पूर्व मतदान किया। आइए, मतदान करिए और कराइए। राजधानी को सुरक्षित बनाइए।” दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार गोपाल राय ने कहा, “परिणाम सकारात्मक होंगे, क्योंकि जनता काम करने वाली सरकार बनाने वाली है।”

Share:

  • दिल्ली के लोगों से मतदान करने की अपील की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने

    Wed Feb 5 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने दिल्ली के लोगों से (To the people of Delhi) मतदान करने की अपील की (Appealed to Vote) । उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों, मैं आप सभी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved