मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT platform Netflix) पर इस हफ्ते थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज की कोई कमी नहीं रहने वाली है। इसके अलावा भी तमाम अलग-अलग जॉनर की फिल्में इस हफ्ते रिलीज होंगी, तो चलिए जान लेते हैं पूरी लिस्ट। साथ ही यह भी कि ये फिल्में और सीरीज किस तारीख को रिलीज होंगी।
जुरासिक वर्ल्ड सीरीज की फिल्में
लिस्ट में पहला ही नाम है ‘जुरासिक पार्क’ का। इस सीरीज की कई फिल्में आप अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। साथ ही जर्नी टु द सेंटर ऑफ अर्थ और जर्नी 2 – मिस्टीरियस आयलैंड और एनाकोंडा जैसी फिल्में भी इस हफ्ते ही रिलीज होंगी।
पॉन स्टार्स
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिस्ट्री टीवी 18 का सुपरहिट शो ‘पॉन स्टार्स’ भी आ चुका है। इस हफ्ते से आप यह शो देख पाएंगे। नेटफ्लिक्स पर इस शो का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है।
थर्टीन
कहानी एक 13 साल की लड़की की है, जिसकी दोस्ती होती है ईवी से, जो उसे एक नई दुनिया में लेकर जाती है और सेक्स, ड्रग्स और क्राइम की दुनिया में ढकेलने की कोशिश करती है। टीनेज कितनी संवेदनशील होती है यह दिखाती यह मूवी आप अब नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
बीयॉन्ड द बार
कोरियन फिल्मों और सीरीज के शौकीनों के लिए ‘बीयॉन्ड द बार’ आज से ही नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रही है। कहानी जिसमें रोमांस भी है, ड्रामा भी और बहुत सारे दिलचस्प ट्विस्ट भी।
लव लाइफ
यह सीरीज आप परिवार के साथ ना ही देखें तो बेहतर है, लेकिन बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स से लबरेज यह एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है जिसमें कहीं-कहीं पर थोड़ा बोल्ड कॉन्टेंट भी है। यह सीरीज 5 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर आएगी।
वेडनेस्डे
पहले सीजन की कामयाबी के बाद अब फाइनली इस सीरीज का दूसरा सीजन 6 अगस्त से आएगा। अगर आप भी इंतजार में थे तो बस कुछ दिन का सब्र और रखना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved