img-fluid

नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते आने वाली हैं कई फिल्में और सीरीज

August 03, 2025

मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT platform Netflix) पर इस हफ्ते थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज की कोई कमी नहीं रहने वाली है। इसके अलावा भी तमाम अलग-अलग जॉनर की फिल्में इस हफ्ते रिलीज होंगी, तो चलिए जान लेते हैं पूरी लिस्ट। साथ ही यह भी कि ये फिल्में और सीरीज किस तारीख को रिलीज होंगी।

जुरासिक वर्ल्ड सीरीज की फिल्में
लिस्ट में पहला ही नाम है ‘जुरासिक पार्क’ का। इस सीरीज की कई फिल्में आप अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। साथ ही जर्नी टु द सेंटर ऑफ अर्थ और जर्नी 2 – मिस्टीरियस आयलैंड और एनाकोंडा जैसी फिल्में भी इस हफ्ते ही रिलीज होंगी।

पॉन स्टार्स
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिस्ट्री टीवी 18 का सुपरहिट शो ‘पॉन स्टार्स’ भी आ चुका है। इस हफ्ते से आप यह शो देख पाएंगे। नेटफ्लिक्स पर इस शो का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है।



रश आवर सीरीज की फिल्में
जैकी चैन और क्रिस टकर की फिल्म रश आवर इतनी बड़ी हिट रही कि इसके कई पार्ट आए। अब आप इनके ज्यादातर पार्ट नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। पहली अगस्त से ही यह फिल्में नेटफ्लिक्स पर आ चुकी हैं।

थर्टीन
कहानी एक 13 साल की लड़की की है, जिसकी दोस्ती होती है ईवी से, जो उसे एक नई दुनिया में लेकर जाती है और सेक्स, ड्रग्स और क्राइम की दुनिया में ढकेलने की कोशिश करती है। टीनेज कितनी संवेदनशील होती है यह दिखाती यह मूवी आप अब नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

बीयॉन्ड द बार
कोरियन फिल्मों और सीरीज के शौकीनों के लिए ‘बीयॉन्ड द बार’ आज से ही नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रही है। कहानी जिसमें रोमांस भी है, ड्रामा भी और बहुत सारे दिलचस्प ट्विस्ट भी।

लव लाइफ
यह सीरीज आप परिवार के साथ ना ही देखें तो बेहतर है, लेकिन बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स से लबरेज यह एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है जिसमें कहीं-कहीं पर थोड़ा बोल्ड कॉन्टेंट भी है। यह सीरीज 5 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर आएगी।

वेडनेस्डे
पहले सीजन की कामयाबी के बाद अब फाइनली इस सीरीज का दूसरा सीजन 6 अगस्त से आएगा। अगर आप भी इंतजार में थे तो बस कुछ दिन का सब्र और रखना होगा।

Share:

  • कनाडा के बिजनेस टाइकून ने ट्रंप को चेताया, भारत तेजी से बढ़ती इकोनॉमी झगड़ा मोल लेना होगी बड़ी भूल...

    Sun Aug 3 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एकदम से बाजी पलटते हुए बीते सप्ताह भारत पर 25 फीसदी का हाई टैरिफ (25% Tariff On India) और रूस के साथ कारोबार करने पर अतिरिक्त जुर्माने का ऐलान कर हलचल मचा दी. इस बीच ट्रंप के इस कदम पर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आईं और इनमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved